NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 23 October, 2023 6:51 PM IST
Improved wheat variety hi 1634 pusa ahilya will give a yield of 70 quintals per hectare

देश में गेहूं की कई उन्नत किस्मों की खेती के माध्यम से किसान बेहतर लाभ कमा रहे हैं. वहीं आज हम आपको गेहूं की HI 1634 (पूसा अहिल्या) किस्म के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिससे किसान प्रति हेक्टेयर लगभग 70 क्विटल तक उपज प्राप्त कर सकते हैं. इस किस्मों को भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान इंदौर द्वारा विकसित किया गया है. इसके साथ ही एक संस्थान ने गेहूं की एक और उन्नत किस्म पूसा वानी (HI 1633) को भी ईजाद किया था. HI 1634 (पूसा अहिल्या) बुआई के 60 से 70 दिनों में पककर तैयार हो जाती है.

इस किस्म की सबसे ख़ास बात यह है कि इसके लिए किसानों को अलग से ज्यादा कीटनाशकों की छिड़काव करने की जरूरत नहीं पड़ती है, क्योंकि इसे पत्ती अंगमारी, कमल बंट, फ्यूजेरियम हेड ब्लाइट, फ्लैग स्मट, फुट रॉट और लूज स्मट जैसे रोगों के लिए प्रतिरोधक क्षमता के विकास के साथ विकसित किया गया है. तो चलिए इस किस्म के बारे में और भी विस्तार से जानते हैं-

पैदावार का क्षेत्र

गेहूं की यह किस्म मुख्य रूप से मध्य क्षेत्र मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान (कोटा और उदयपुर संभाग) और उत्तर प्रदेश (झांसी संभाग) के  लिए लिए विकसित की गई है. हालांकि, अन्य प्रदेशों में भी इस किस्म की पैदावार होती है, लेकिन प्रमुख प्रदेश यही हैं. इन प्रदेशों में यह किस्म औसत से ज्यादा पैदावार देने में सक्षम है.

HI 1634 (पूसा अहिल्या) की विशेषताएं

  • औसत उपज: 51.6 क्विंटल/हे
  • अधिकतम उपज: 70.6 क्विंटल/हेक्टेयर
  • पौधे की ऊंचाई: 80-85 सेमी
  • पौधों में फूल: 60-65 दिन

स्वाद में सबसे पसंदीदा है यह किस्म

किसानों के द्वारा इसकी खेती जहां एक ओर ज्यादा उत्पादन पाने के लिए की जाती है, वहीं इसके स्वाद के लिए भी यह अपनी एक विशिष्ट पहचान को बनाये हुए है. इसके आटे से बनी हुई अच्छी चपाती और बिस्किट विशेष स्वाद के लिए जाने जाते हैं.

प्रतिरोधक क्षमता किसानों को देती है मुनाफा

इस किस्म को कई रोगों से सुरक्षित रखने के साथ विकसित किया गया है जिस कारण गेहूं की इस किस्म में आमतौर पर लगने वाले रोग पत्ती अंगमारी, कमल बंट, फ्यूजेरियम हेड ब्लाइट, फ्लैग स्मट, फुट रॉट और लूज स्मट नहीं लगते हैं. इससे किसानों को बहुत से कीटनाशकों के प्रयोग से राहत मिलती है. 

यह भी पढ़ें: गेहूं की किस्म एचडी 3406 (उन्नत एचडी 2967) की खेती कर पाएं प्रति हेक्टेयर 64 क्विंटल तक पैदावार, जानें अन्य विशेषताएं

साथ ही पैसे और मेहनत से भी निजात मिल जाती है. यही कारण है कि HI 1634 (पूसा अहिल्या) किसानों के लिए गेहूं की पैदावार से सम्बंधित एक अच्छा सौदा है.

English Summary: improved wheat variety hi 1634 pusa ahilya will give a yield of 70 quintals per hectare to the farmers new wheat varieties
Published on: 23 October 2023, 06:55 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now