किसानों के लिए खेतीबाड़ी का हर एक सीजन बहुत महत्वपूर्ण होता है. अगर खेती के सीजन की बात करें, तो इसमें खरीफ, रबी और जायद सीजन शामिल हैं. ये सीजन अलग-अलग महीने के हिसाब से आते हैं, जिनमें अलग-अलग फसलों की खेती की जाती है.
इन फसलों की खेती के लिए भी अलग-अलग रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है. अगर अब खेती में रसायनों के इस्तेमाल की बात करें, तो फसल के अधिक उत्पादन के लिए किसान अधिक रसायनों का इस्तेमाल करते हैं. इसके साथ ही कभी-कभी फसलों की पैदावार काफी कम हो जाती है, जिसके कई कारण हैं, जैसे कि कीट, रोग और खरपतवार. इस सभी के लिए किसी ना किसी कीटनाशक का इस्तेमाल होता है.
ऐसे में किसानों को जानकारी होनी चाहिए कि कौन-सा कीटनाशक (Pesticides) फसल के लिए लाभदायक है और कौन-सा कीटनाशक फसल के लिए घातक साबित हो सकता है, क्योंकि कभी-कभी कीटनाशक (Pesticides) का छिड़काव फसलों के लिए काफी घातक साबित हो सकता है.
अगर की कीटनाशक (Pesticides) की बात करें, तो इनके पैकेट के पीछे की तरफ अलग-अलग तरह के रंग छपे होते हैं. आपको बता दें कि यह रंग कीटनाशक (Pesticides Colour) रसायन की तेजी के बारे में कई जानकारी देते हैं. यानि इन रंगों से किसान पता लगा सकते हैं कि वह कीटनाशक फसलों के लिए कितना घातक है. तो आज हम किसान भाईयों के लिए लाल, पीला, हरा और नीले रंग के बारे में बताएंगे कि अगर कीटनाशक के पैकेट (Pesticides Packets) पर इन तीन रंगों में से कोई रंग छपा है, तो उसका क्या मतलब होता है.
लाल रंग (Red Colour)
किसान भाईयों को बता दें कि लाल रंग (Red Colour) जहर की तेजी नापने वाले स्केल पर सबसे तेज माना जाता है. यानि अगर किसी कीटनाशक के पैकेट (Pesticides Packets) के पीछे लाल रंग है, तो वह सबसे तेज कीटनाशक रसायन की कैटेगरी में आता है. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इसकी केवल 1.50 मिली ग्राम मात्रा किसी जानवर को प्रति किलो वजन के हिसाब से देने की सलाह दी जाती है.
पीला रंग (Yellow Colour)
अब लाल रंग के बाद आता है पीला रंग, तो आपको बता दें कि यह रंग जहर की तेजी नापने वाले स्केल पर दूसरे स्तर का खतरा दर्शाता है. यानि इसकी कितनी मात्रा का प्रयोग करना है, यह कीटनाशक के पैकेट (Pesticides Packets) पर लिखा होता है.
नीला रंग (Blue Colour)
अगर उस कीटनाशक की बात करें, जिसके पैकेट के पीछे नीला रंग होता है, तो यह मध्यम तेजी को दर्शाने वाला रंग होता है. किसानों को बता दें कि इन रंग के कीटनाशक की कितनी मात्रा का प्रयोग करना है, यह आपको पैकेट से पता चल जाएगा.
हरा रंग (Green Colour)
हरे रंग वाला पैकेट सबसे कम तेजी वाले कीटनाशक रसायन होता है. यानि यह सबसे कम तेजी वाला कीटनाशक है.
जानकारी के लिए बता दें कि फसलों को जितनी कीटनाशकों के प्रयोग की जरूरत होती है, उतनी ही इसमें सावधानी बरतने की जरूरत होती है. यदि इनका इस्तेमाल उचित तरीके से ना किया जाए, तो यह मनुष्य, जीव-जंतुओं और फसलों के लिए घातक हो सकते हैं. ऐसे में इनका सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करना चाहिए.