युवाओं के लिए सुनहरा मौका: सरकारी मदद से बनें कारोबारी, पाएं 25 लाख तक का लोन! Rain Alert: आज इन 6 राज्यों में गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी! खुशखबरी! युवाओं को बिना ब्याज के 5 लाख रुपए तक का मिलेगा लोन, जानें कौन और कैसे उठा सकता है लाभ Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन Digital India: लॉन्च हुआ फेस आईडी वाला Aadhaar App, अब नहीं देनी होगी कहीं आधार की फोटोकॉपी! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 17 December, 2020 6:58 PM IST
Ajwain plant (अजवाइन)

अजवायन (Carom) के पौधों में कई प्रकार के कीट और रोगों का आक्रमण होता है. फसल में इनकी समस्या से पैदावार में कमी होना भी स्वाभाविक है. जिससे बचाव के लिए जरूरी होता है फसल पर इनके लक्षण जानना. ये लक्षण देख कर ही हम इसका अच्छे से उपचार कर सकते हैं.

फसल की उचित समय पर देखभाल के साथ खरपतवार नियंत्रण (Control) करना भी बेहद जरूरी हो जाता है, क्योंकि इन्ही खरपतवारों पर कीट व रोग के बीजाणु सबसे पहले शरण लेते है. उसके बाद ही अजवाइन की फसल को नुकसान पहुंचाते है. अतः पादप संरक्षण (Plant protection) और खरपतवार प्रबंधन फसल पैदावार के लिए काफी ज्यादा आवश्यक हो जाता है. 

अजवाइन की फसल पर निम्न प्रकार के कीट और रोग नुकसान पहुंचाते है:

चूर्णिल आसिता या छाछ्या रोग (Powdery mildew disease)

इस रोग से पौधों पर सफेद चूर्ण या पाउडर जमा हो जाता है. इससे पौधे पीले होकर कमजोर हो जाते है और जल्दी पक (early maturity) जाते है, जिससे उपज में कमी आती है. अजवाइन के पौधों में यह रोग कवक के माध्यम से फैलता है. इस रोग के लगने पर शुरुआत में पौधों की पत्तियों पर सफेद रंग के धब्बे (white spot) दिखाई देने लगते हैं. रोग बढ़ने पर धब्बों का आकार बढ़ जाता है और आखिर में पौधे की पत्तियों पर सफ़ेद रंग का पाउडर जमा हो जाता है.

इस रोग की रोकथाम के लिए पौधों पर 0.2 प्रतिशत घुलनशील गंधक (Soluble sulphur) की उचित मात्रा का छिडकाव करना चाहिए. इस रोग के नियन्त्रण हेतु 25 किलोग्राम सल्फर डस्ट का प्रति हेक्टर की दर से भुरकाव करें. जरुरत पड़ने पर 15 दिनों बाद दोबारा दवा का प्रयोग कर सकते है.

झुलसा रोग से बचाव (Treatment of Blight disease)

फसल में फूल आने के दौरान वातावरण में नमी ज्यादा होने पर इस रोग का प्रकोप तेजी से होता है. इस रोग के लगने पर शुरुआत में पौधों की पत्तियों पर हल्के भूरे रंग के धब्बे दिखाई देने लगते हैं. रोग बढ़ने पर पौधे की पत्तियां सूखकर नष्ट हो जाती हैं. इसके नियन्त्रण हेतु मैंकोजेब (Mancozeb 75 WP) 0.2 प्रतिशत (2 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर) घोल का छिड़काव रोग की शुरुआती अवस्था में करें.

एफीड या मोयला कीट (Aphid insect)

यह कीट चैपा नाम से भी जाना जाता है. फूल आने की अवस्था में इस कीट का प्रकोप अधिक हो जाता है. ये पौधों के कोमल भागों से रस चूस कर कमजोर कर देते है. इसकी रोकथाम के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. 5 मिली प्रति 15 लीटर पानी या थायोमेथोक्सोम 25 डब्लू जी (Thiamethoxam) 5 ग्राम प्रति 15 लीटर पानी में घोल कर छिड़काव करें. छि़डकाव (Spray) शाम के समय करें, जिससे मधुमक्खियों (Honeybee) पर इसका कम प्रभाव पड़े.

अजवायन में खरपतवार नियंत्रण करें (Weed control in Carom)

अजवाइन के पौधों को खरपतवार नियंत्रण के लिए इसके पौधों की रोपाई के लगभग 25 से 30 दिन बाद इसके पौधों की पहली गुड़ाई कर खेत में मौजूद खरपतवार को निकाल देना चाहिए. अजवाइन की फसल में दो गुड़ाई काफी होती हैं. 

इसके पौधों की दूसरी गुड़ाई रोपाई के डेढ़ से दो महीने बाद कर देनी चाहिए. रासायनिक नियन्त्रण (Chemical control) के लिए बीजाई के बाद और अंकुरण (Germination) से पहले खरपतवार नियंत्रण के लिए पेंडिमेथालीन 38.7% CS @ 700 मिली/एकड़ की दर से 200 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव कर देना चाहिए. जमीन में नमी जरूर होनी चाहिए.

English Summary: How to protect Carom Seed (Ajwain) from weeds and disease pest
Published on: 17 December 2020, 07:09 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now