RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 29 September, 2020 1:21 PM IST
उत्तर भारत में शरद और बसंत ऋतु में टमाटर की बुवाई होती है

किसान भाइयों के लिए टमाटर की खेती एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. अगर सही से इसकी खेती की जाए, तो किसान भाइयों को लाखों की कमाई होगी. टमाटर की खेती ज्यादातर ठंडे मौसम में की जाती है. 21 से 23 डिग्री तापमान को खेती की जा सकती है.

टमाटर को या तो सब्जी में लगाकर या चटनी बनाकर लोग खाते हैं. व्यापारिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो टोमेटो सौस बनाकर कंपनियां अरबों रुपये की कमाई कर रही हैं. तो आइए जानते हैं कैसे करें टमाटर की खेती-

टमाटर की खेती के लिए खेत की तैयारी (Field preparation for tomato cultivation)

टमाटर की खेती करने के लिए किसान भाइयों को पहले अच्छे तरीके से खेत को तैयार कर लेना चाहिए. रेतीली दोमट से चिकनी काली कपासीय मिट्टी और लाल मिट्टी उचित मात्रा में जल निकास वाली होनी चाहिए. रेतीली दोमट मिट्टी में फसल की पैदावार अच्छी होती है.

टमाटर की उन्नत किस्में (Improved varieties of tomatoes)

टमाटर की कई किस्में बाजार में उपलब्ध हैं. इनमें एआरटीएच 3, एआरटीएच 4, अविनाश 2, हिसार लालिमा (सिलेक्शन 18 ), पंत बहार, पूसा दिव्या,  पूसा गौरव, पूसा संकर 1, पूसा संकर 2,  पूसा संकर 4, पूसा रुबी, पूसा शीतल, पूसा उपहार, रजनी, रश्मी, रत्न, एच एम 102, एच एस 110, सिलेक्शन 12, हिसार अनमोल (एच 24) और रोमा शामिल हैं.

कैसे करें टमाटर की बुवाई (How to Tomatoes Sowing)

यूं तो उत्तर भारत में शरद और बसंत ऋतु में टमाटर की बुवाई होती है, लेकिन दक्षिण भारत में जून, जुलाई, अक्टूबर, नवंबर, जनवरी और फरवरी में टमाटर की बुवाई कर सकते हैं. पंजाब की बात करें तो यहां बसंत से ग्रीष्म ऋतु बुवाई के लिए बढ़िया माना जाता है.

खाद और उर्वरक (Manures and Fertilizers)

किसान भाइयों को नत्रजन की आधी मात्रा, फासफोरस और पोटाश की पूरी मात्रा खेत की अंतिम जुताई के समय देनी चाहिए. गोबर की खाद की संपूर्ण मात्रा रोपाई से 15-20 दिन पहले ही देनी चाहिए. नत्रजन की शेष मात्रा सिंचित दशा में खरपतवार नियंत्रण के बाद रोपाई के 30-35 दिन बाद देनी चाहिए.

कीटनाशक का प्रयोग (Pesticide use)

हमारे किसान भाई कीटनाशक का प्रयोग करने में कई गलतियां कर देते हैं. कभी-कभी फसल में ज्यादा कीटनाशक देने से फसल बर्बाद हो जाता है. किसान भाई फ्लूक्लोरेलिन 1 किलो प्रति हेक्टेयर, मेरिटेंजिन (सेन्फोर) 0.25 – 0.50 किलो प्रति हेक्टेयर और एलैक्लोर (लासों) 2.0 किलो प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दें.

कब टमाटर को तोड़ें (When to pluck tomatoes)

टमाटर जब हल्का लाल होने लगे तभी उसे तोड़ना शुरू करें. तोड़ने के समय कीट ग्रस्त फलों को अलग कर लें, नहीं तो यह अच्छे फलों को भी नुकसान पहुंचा देगा. साथ ही छोटे और दागी फलों को भी छाटकर अलग रखें. फिर टमाटर को मंडी या बाजार में ले जाकर बेच दें. 

English Summary: How to farm Tomato, know about seeds and everything
Published on: 29 September 2020, 01:28 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now