सिर्फ 10 एकड़ में 180 प्रकार की विभिन्न फसलें उगाकर अच्छी मोटी कमाई कर रहे अजय जाधव, पढ़ें इनकी संघर्ष की कहानी Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई! बिहार को ‘मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता योजना’ के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मिला ‘प्रशस्ति पत्र’ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Top Agriculture Business Ideas: कृषि क्षेत्र के कम निवेश वाले टॉप 5 बिजनेस, मिलेगा बंपर मुनाफा! Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 23 December, 2020 5:18 PM IST
HFP-1428 variety of Dana Pea

देश के कई किसान रबी सीजन में मटर की बुवाई करते हैं. ऐसे में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Haryana Agricultural University) के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दाना मटर की नई किस्म विकसित की गई है. यह एक रोग प्रतिरोधी किस्म है, जिसे एचएफपी-1428के नाम से विकसित किया गया है. दाना मटर की इस किस्म को विश्वविद्यालय के आनुवंशिकी एवं पौध प्रजनन विभाग के दलहन अनुभाग ने विकसित किया है. बता दें कि इससे पहले दाना मटर की अपर्णा, जयंती, एचएफपी-529, उत्तरा, एचएफपी-9426, हरियल और एचएफपी-715 किस्म भी विकसित हो चुकी हैं.

इन इलाकों के लिए विकसित हुई नई किस्म

उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों के सिंचित क्षेत्रों में रबी सीजन में दाना मटर की एचएफपी-1428 किस्म की बुवाई की जा सकती है. इसमें जम्मू और कश्मीर के मैदानी भाग, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के नाम शामिल है.

कम अवधि में पककर तैयार होती है किस्म

दाना मटर की एचएफपी-1428किस्म की खासियत यह है कि इसकी फसल लगभग 123 दिन में पककर तैयार हो जाती है. यह हरे पत्रक और सफेद फूलों वाली बौनी किस्म है. इसके दाने पीले-सफेद रंग के होते हैं. इसका आकारामध्यम, थोड़ी झुर्रियों और हल्के बेलनाकार होते हैं. इसकिस्म के पौधे सीधे बढ़ने वाले होते हैं, इसलिए फलियां लगने के बाद गिरते नहीं हैं. इसकी उत्पादकता घटती नहीं है और फसल की कटाई भी आसानी से कर सकते हैं.  इसके अलावा जड़ों में नत्रजन स्थापित करने वाली गांठें और नाइट्रोजीनेस गतिविधि बहुत अधिक होती है. यही  वजह है कि पर्यावरण से नत्रजन स्थापित करने की क्षमता अत्यधिक है.

नई किस्म से मिलेगी अच्छी पैदावार

मटर की एचएफपी-1428किस्म से औसत 26 से 28 क्विंटल प्रति हेक्टेयर पैदावार प्राप्त की जा सकती है, तो वहीं अधिकतम 40 क्विंटल प्रति हेक्टेयर पैदावार मिल सकती है.

रोग प्रतिरोधक है किस्म

मटर की यह किस्म सफेद चूर्णी, एस्कोकायटा ब्लाइट और जड़ गलन जैसे रोगों के प्रति प्रतिरोधी है. इसमें रतुआ का प्रकोप भी कम होता है. बता दें कि इस किस्म में रसचूसक कीट व फली छेदक कीटों का प्रभाव भी कम होता है. 

इन वैज्ञानिकों का योगदान

इस किस्म को विकसित करने में कई कृषि वैज्ञानिक का प्रमुख योगदान रहा है. इस किस्म को डॉ. राजेश यादव के नेतृत्व मेंडॉ. रविका, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. एके छाबड़ा, डॉ. रामधन, डॉ. तरुण वर्मा व डॉ. प्रोमिल कपूर ने मिलकर विकसित किया है.

English Summary: Haryana Agricultural University has developed HFP-1428 variety of Dana Pea
Published on: 23 December 2020, 05:22 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now