Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 7 November, 2020 1:28 PM IST

काजू को ड्राई फ्रूट्स का राजा कहा जाता है. इसकी खेती भारत के अलावा दुनिया के कई देशों में होती है. इसका वैज्ञानिक नाम एनाकार्डियम ऑक्सीडेंटले (Anacardium occidentale) है और यह ब्राजील देश की मुख्य फसल है. भारत में चाय, रबड़ और अन्य वाणिज्यिक फसलों की तरह इसे पुर्तगाली लोग लेकर आए थे. सबसे पहले इसकी खेती भारत में शुरू हुई थी. वहां इसकी फसल वन संरक्षण के लिए शुरू की गई थी. तो आइये जानते हैं काजू की खेती कैसे करें-

काजू की खेती के लिए जलवायु (Climate for Cashew Cultivation):

काजू की खेती के लिए ऐसा मौसम अनुकूल है जहां ठंड के दिनों में तापमान 10 डिग्री सेंटीग्रेड से कम न हो और गर्मी के दिनों में 32 से 36 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच हो. इसकी खेती के लिए आदर्श तापमान 20 से 35 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच होना चाहिए. 

काजू की खेती के लिए मिट्टी (Soil for Cashew Cultivation):

इसकी खेती हर तरह की मिट्टी जैसे बलुई या लेटराइट हो में आसानी से की जा सकती है. इसका पौधा बंजर और कम उर्वरक भूमि में भी आसानी से पनप जाता है. इसकी अच्छी पैदावार के लिए बलुई दुम्मरट और तटीय रेती मिट्टी उत्तम मानी जाती है. बहुत भारी चिकनी मिट्टी काजू की खेती के लिए अनुपयुक्त है. ऐसी मिट्टी में इसकी खेती नहीं की जा सकती है. वहीं काजू की खेती के ठंडा मौसम भी अनुकूल नहीं होता है. जिस मिट्टी का पीएच मान 5 से 6.5 तक हो, ऐसी मिट्टी काजू की खेती के लिए उत्तम मानी जाती है. 

काजू की प्रमुख किस्में (Major Cashew Varieties):

काजू की प्रमुख किस्में - वृर्धाचलम-1,वृर्धाचलम-2,वेनगुर्ला- 1, M-वेनगुर्ला- 2, वेनगुर्ला-3, वेनगुर्ला-4, वेनगुर्ला-5, चिंतामणि-1, एनआरसीसी-1, एनआरसीसी-2, उलाल-1, उलाल-2, उलाल-3, उलाल-4, यूएन-50, वृद्धाचलम-3, वीआआई(CW) H1 , बीपीपी-1, अक्षय(H-7-6),अमृता(H-1597), अन्घा(H-8-1), अनाक्कयाम-1 (BLA-139), धना(H-1608), धाराश्री(H-3-17), बीपीपी-2, बीपीपी-3, बीपीपीपी-4 आदि हैं.

काजू की खेती के लिए खेत की तैयारी (Preparation of field for Cashew Cultivation):

काजू की खेती के लिए सबसे पहले खेत की अच्छे से जुताई कर लेना चाहिए. वहीं खेत से विभिन्न प्रकार के खरपतवार हटा देना चाहिए. अब 45 सेंटीमीटर ऊँचे, 45 सेंटीमीटर लंबाई और 45 सेंटीमीटर गहराई के गड्डे की खुदाई करें. इन गड्डों को गोबर खाद, नीम केक और मिट्टी के मिश्रण से भरें. बता दें कि पौधों को 5X4 मीटर की दूरी पर लगाएं. एक हेक्टेयर में तकरीबन 200 पौधों की आवश्यकता होती है. 

काजू खेती के लिए सिंचाई के तरीके (Methods of irrigation for Cashew Farming):

वैसे तो काजू की खेती बारिश आधारित फसल मानी जाती है लेकिन अच्छी पैदावार के लिए समय-समय पर सिंचाई करना चाहिए. पौधे लगाने के दो साल तक पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए सिंचाई की जरूरत पड़ती है. वहीं पेड़ों पर फल आने के बाद उन्हें गिरने से रोकने के लिए सिंचाई की जरूरत पड़ती है. 

काजू की खेती के लिए कटाई-छंटाई (Harvesting Pruning for Cashew Cultivation):

पेड़ों के अच्छे विकास के लिए समय-समय पर कटाई-छंटाई बेहद जरुरी है. शुरुआत में पौधों को एक मीटर विकसित होने के लिए उसकी नीचे की शाखाओं और टहनियों को हटा देना चाहिए. वहीं बाद में पेड़ की सुखी और मृत शाखाओं को हटाते रहना चाहिए. 

काजू खेती के लिए खरपतवार नियंत्रण (Weed Control for Cashew Cultivation):

काजू के बागानों में अक्सर जंगली घास-फूस फैलने पर उन्हें निकाल देना चाहिए. इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि पौधों को उर्वरक देने के पूर्व ही खरपतवारों की छंटाई कर देना चाहिए. मानसून के मौसम के बाद ही खरपतवारों को खेत निकालना चाहिए.

काजू उत्पादन की मात्रा (Cashew Production Volume):

काजू के पेड़ सामान्यता 13 से 14 मीटर की ऊंचाई तक बढ़ते हैं. वहीं इसके बौने पौधे 6 मीटर लम्बे होते हैं. 6 से 7 वर्ष बाद इसके प्रत्येक पेड़ से 8 से 10 किलो काजू का उत्पादन होता है. वहीं हायब्रिड किस्मों से ज्यादा पैदावार की  संभावना होती है. काजू थोक भाव में 80 से 120 रुपये किलो आसानी से बिक जाती है. इस तरह एक पेड़ से ही  800 से 1200 रुपये की आमदानी होती है. 

अधिक जानकारी के लिए यहाँ संपर्क करें:

नाम : काजू और कोको विकास निदेशालय
पता: 8वीं एवं 9वीं तल, केराभवन
एस आर वी हाई स्कूल रोड, कोचिन  682011
केरल राज्यन, भारत
फोन : 0484 2377151               

अधिकारीगण :

1) श्री वेंकटेश एन हुब्बल्ली, निदेशक एवं पारदर्शिता अधिकारी
फोन : 0484 2377239

2) रवींद्रकुमार, उपनिदेशक (विकास)
फोन : 0484 2377151 – 203

3) श्रीमती शोभा मोहनन, प्रशासनिक अधिकारी
फोन : 0484 2377151 – 204

English Summary: earn huge profits by cultivating Cashew in the field
Published on: 07 November 2020, 01:34 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now