PM-Kisan: 9.5 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी कल जारी करेंगे पीएम-किसान की 18वीं किस्त केंद्र ने क‍िसानों के ल‍िए खोला खजाना,1 लाख करोड़ रुपये की दो कृषि योजनाओं को मिली मंजूरी, जानें कैसे मिलेगा लाभ Good News: देश में खाद्य तेल उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा, केंद्र सरकार ने इस योजना को दी मंजूरी केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक पपीता की फसल को बर्बाद कर सकता है यह खतरनाक रोग, जानें लक्षण और प्रबंधित का तरीका
Updated on: 10 October, 2020 11:43 AM IST
Barley Cultivation

अपने विशेष गुणों के कारण जौ को अनाजों का राजा कहा जाता है. इसमें कैल्शियम, विटामिन, लौह, मैंगनीज, मैग्नीशियम, प्रोटीन, जिंक, कॉपर, रेशा और एंटीआक्सीडेंट जैसे तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं. जौ का पारंपरिक रूप से खाद्यान्न, पशु आहार और पशुचारे के रूप में उपयोग होता रहा है.

जौ स्वास्थ्यवर्धक होता है और इसके नियमित सेवन से हार्टअटैक, शुगर, हाइब्लैड प्रेशर और मोटापा जैसी गंभीर बीमारियों से निजात मिलती है. दरअसल, इसके सेवन की वजह से खून में कोलेस्ट्राल की मात्रा कम हो जाती है. तो आइए जानते हैं जौ का व्यावसायिक उपयोग क्या होता है और कौन सी किस्मों की बुवाई करें-

जौ का व्यावसायिक उपयोग (Commercial use of barley)

भारत में जौ का उपयोग पारंपरिक रूप से होता रहा है. लेकिन अब इसका व्यावसायिक उपयोग बेहद व्यापक रूप से हो रहा है, क्योंकि जौ में बीटा ग्लूकन नामक रेशा पाया जाता है. जो स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद उपयोगी माना जाता है. इसलिए आजकल बीटा ग्लूकन को निकालकर कई तरह के खाद्य पदार्थो में उपयोग में लाया जाता है.

जौ से कई बीमारियों का उपचार (Treatment of many diseases with barley)

जौ से बनी दवाईयों का प्रयोग काफी प्रभावी माना जाता है. इससे गुर्दे की पथरी और मूत्र संबंधित विकारों से निजात मिलती है.

चॉकलेट और सिरप (Chocolate and Syrup)

आजकल ब्रुईंग इंडस्ट्री में जौ की काफी मांग होती है इस वजह से कई कंपनियां किसानों से जौ अच्छे दामों पर खरीद रही है. इसका उपयोग चॉकलेट, सिरप, कैंडी और जौयुक्त दूध बनाने में किया जाता है.

बिस्कुट (Biscuits)

जौ का उपयोग गेहूं के आटे के साथ मिलाकर आजकल बिस्किट बनाने में हो रहा है. दरअसल, केवल जौ के आटे से बने बिस्किट में कड़वाहट अधिक होती है.

अन्य उत्पादों में-इस समय में जौ के उत्पादन का 60 प्रतिशत उपयोग बीयर, 25 प्रतिशतपावर ड्रिंक, 7 प्रतिशत दवाईयों और 8 से 10 प्रतिशत व्हिस्की बनाने में होता है. देश में हर साल जौ की मांग में 10 प्रतिशत की वृध्दि हो रही है.

भारत में जौ का रकबा (Acreage of barley in india)

देश में जौ का रकबा 7 लाख हेक्टेयर भूमि पर है. साल 2019-20 में जौ की खेती 6.2 हेक्टेयर भूमि पर की गई जिससे 16 लाख टन का उत्पादन हुआ. गौरतलब है कि आजादी के बाद देश में जौ का उत्पादन बेहद कम था लेकिन नई किस्मों के विकास, तकनीकि खेती की वजह से अब उत्पादन बढ़ा है.

कौन-सी किस्में लगाएं (What varieties to plant)

जौ की व्यावसायिक उत्पादन के लिए दो तरह की किस्मों की बुवाई की जाती है, एक समय से बुवाई वाली और दूसरी देर से बुवाई वाली-

1. समय से बुवाई वाली किस्में (Early sown varieties)

डीडब्ल्यूआरयूबी 52- इस किस्म से प्रति हेक्टेयर 45 से 58 क्विंटल तक उत्पादन लिया जा सकता है.

डीडब्ल्यूआरयूबी 92- इससे प्रति हेक्टेयर 49 से 69 क्विंटल का उत्पादन लिया जा सकता है.

 डीडब्ल्यूआरयूबी 101- इससे प्रति हेक्टेयर 50 से 67 क्विंटल का उत्पादन लिया जा सकता है.

 डीडब्ल्यूआरयूबी 123- इस किस्म से प्रति हेक्टेयर 48 से 67 क्विंटल का उत्पादन लिया जा सकता है.

आरडी 2849- यह किस्म प्रति हेक्टेयर 50 से 69 क्विंटल की पैदावार देती है.

-डीडब्ल्यूआरयूबी 160- इससे 53 से 74 क्विंटल का उत्पादन प्रति हेक्टेयर से लिया जा सकता है.

2. देर से बुवाई वाली किस्में (Late sowing varieties)

 डीडब्ल्यूआरयूबी 64-इस किस्म से 40 से 61 क्विंटल का उत्पादन प्रति हेक्टेयर लिया जा सकता है.-डीडब्ल्यूआरयूबी 73-जौ की इस किस्म से प्रति हेक्टेयर 38 से 53 क्विंटल की उपज होती है.

डीडब्ल्यूआरयूबी 91-इस किस्म से प्रति हेक्टेयर 40 से 58 क्विंटल की उपज ली जा सकती है.

English Summary: barley can be sown now farmers may be benefited from rising demand in the market (1)
Published on: 10 October 2020, 11:48 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now