Quick Job Detail | |
Organization/Company | इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 17 May 2022 |
Job Valid through: | 28 May 2022 * |
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited or IOCL) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, IOCL ने हाल ही में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पद पर कई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन तिथि
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मई 2022 से शुरू हो चुकी है. जो की 28 मई 2022 तक जारी रहेगी.
पद संख्या और विवरण
आधिकारिक सूचना के आधार पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पद पर 19 पदों के लिए नियुक्तियां की जा रही है. जिसमें, प्रोडक्शन के लिए 18 पद और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए 1 पद शामिल है.
आयु सीमा
IOCL में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है. वहीँ अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष तय की गयी है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
इसे पढ़िए - IOCL भर्ती 2022: इंडियन ऑयल ने निकाली कई पदों पर भर्ती, इस तारीख से पहले करें अप्लाई
योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी अच्छे मान्यता प्राप्त संस्थान या फिर विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 फिसद अंकों के साथ केमिकल, रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या फिर B.Sc (गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान या औद्योगिक रसायन विज्ञान) की डिग्री होनी अनिवार्य है. इसके अलावा पेट्रोलियम रिफाइनरी,पेट्रोकेमिकल्स, उर्वरक, भारी रसायन, गैस प्रसंस्करण उद्योग में पंप हाउस, फायर हीटर, कंप्रेसर, डिस्टिलेशन कॉलम, रिएक्टर, हीट एक्सचेंजर आदि के संचालन (रोटेटिंग शिफ्ट) में न्यूनतम एक वर्ष का कार्य अनुभव होना भी जरुरी है.
चयन प्रक्रिया
IOCL में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल, प्रोफिशिएंसी, फिजिकल टेस्ट के द्वारा किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया
विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाना होगा और वहां बताये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार जरुरी दस्तावेजों और जानकारी के साथ आवेदन करना होगा.