Quick Job Detail | |
Organization/Company | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 08 June 2022 |
Job Valid through: | 02 July 2022 * |
सरकारी नौकरी पाने का सपना हर एक व्यक्ति का होता है. जिसके लिए वह दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं और वहीं कुछ लोग कम पढ़े लिखे होने के कारण अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाते है. लेकिन कम पढ़े लिखे लोगों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) ने कम पढ़े लिखे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका दिया है. इस बात की जानकारी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने अपने एक नोटिफिकेशन के जरिए लोगों को बताई है. उन्होंने अपने नोटिस में बताया है कि, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग अपने चपरासी पदों को भरने के लिए 80 पदों पर आवेदन मांगे है. नोटिस के मुताबिक, इस 80 पदों में से 23 पद पहले से ही महिलाएं उम्मीदवारों के लिए आरक्षित कर दिया गया है. इसके अलावा SC/ST और OBC वर्गों के उम्मीदवारों के लिए पद आरक्षित किए गए है. आपको बता दें कि, इस पद के लिए आपको अधिक पढ़े लिखे होने की भी जरूरत नहीं है. इसके लिए आपको बस 8वीं कक्षा पास होनी चाहिए.
CGPSC Peon Recruitment 2022 की आवेदन तिथि
आयोग के नोटिस के मुताबिक, योग्य और इच्छुक उम्मीदवार चपरासी पद के लिए 8 जून 2022 से ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहें आप ऑनलाइन आवेदन सिर्फ 2 जुलाई 2022 तक ही कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
नोटिस में बताया गया है कि, ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना है.
आयु सीमा
इस पद के लिए आयोग ने आयु सीमा भी तय की है. आयु को लेकर नोटिस में बताया गया है कि, छत्तीसगढ़ राज्य के उम्मीदवारों के लिए चपरासी पद में आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष तक तय की गई है. ये ही नहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार नियमों के अनुसार आयु में विशेष छूट दी जाएगी.