Quick Job Detail | |
Organization/Company | उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 03 May 2022 |
Job Valid through: | 29 June 2022 * |
देश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. दिन रात मेहनत कर रहे योग्य और इच्छुक युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने लेखपाल के लिए भर्ती निकालने वाली है.
आपको बता दें कि राजस्व परिषद में लेखपाल (Accountant in Revenue Council) के खाली पदों को भरने के लिए बंपर भर्ती के आवेदन मांगे है. इसके अलावा राजस्व परिषद ने मंडलायुक्तों से चयन वर्ष 2020-2021 और 2021-2022 में खाली पदों के संबंधी जानकारी 3 मई 2022 तक परिषद मुख्यालय उपलब्ध करवा दी जाएगी.
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा प्रस्ताव
लेखपाल के इन सभी पदों को भरने के लिए मंडलायुक्तों को पत्र भेजने के कहा गया है. लेकिन साल 2017-18 और 2019-20 तक के खाली पदों के लिए आवेदन प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेज दिया गया है. साथ ही उत्तर प्रदेश सरकारी विभाग में नियमावली 2022 के आरक्षण से संबंधी सभी व्यवस्था मौजूद है. जानारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के लेखपाल के खाली पदों को भरने के लिए आयोग ने 8085 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भेजा है. यह भी बताया जा रहा है कि राजस्व परिषद लेखपाल (revenue council accountant) में कुल 30837 पद मौजूद है.
लेखपाल के लिए लिखित परीक्षा (Written Exam for Lekhpal)
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को लेखपाल के लिए लिखित परीक्षा (Written Exam for Lekhpal) से गुजरना होगा. यह लिखित परीक्षा 100 अंको की होगी. इस परीक्षा के लिए आपको कम से कम 120 मिनट का समय दिया जाएगा. बता दें कि लेखपाल की परीक्षा में उम्मीदवारों से प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, लेकिन ध्यान रहे कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग (Negative marking) भी होगी. हर एक गलत उत्तर के प्रश्न पर एक चौथाई अंक की कटौती होगी.
ये भी पढ़े ः बीपीएससी ने जारी की हेडमास्टर एग्जाम डेट, जल्द करें चेक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा में हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान एवं ग्रामीण विकास और ग्रामीण समाज से जुड़े 25 -25 प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी.
इस दिन होगी लेखपाल की परीक्षा
यूपीएसएसएससी (UPSSSC) के तहत जारी नोटिस में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2021) के आधार पर राजस्व लेखपाल की मुख्य परीक्षा का आयोजन 12 जून को किया जाएगा. इसके लिए राज्य में कई केंद्र का चयन किया गया है. जहां कठिन सुरक्षा के साथ लेखपाल की परीक्षा करवाई जाएगी.