Success Story: किसान से कृषि उद्यमी बने अमित, सालाना टर्नओवर 8 करोड़ रुपये तक! खुशखबरी! किसानों के लिए वित्त, व्यापार और निपटान का ‘थ्री-इन-वन’ समाधान, जानें क्या है CGS-NPF योजना मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, अब सरकार इस तरह पता लगाएगी कि आप काम पर हैं या नहीं केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 15 January, 2025 12:00 AM IST
अखिल भारतीय किसान महासंघ के डॉ. राजाराम त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की

देशभर के किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 50 दिनों से भी अधिक समय से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के लिए आमरण अनशन पर बैठे हैं. उनकी स्थिति अब अत्यंत गंभीर हो चुकी है. सरकार की चुप्पी और टालमटोल नीति के कारण किसान समुदाय में गहरी चिंता व्याप्त है. ध्यान रहे कि डल्लेवाल की शहादत सरकार पर भी भारी पड़ेगी.

इस विकट स्थिति को लेकर अखिल भारतीय किसान महासंघ (आईफा) के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. राजाराम त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. डॉ. त्रिपाठी ने कहा “संवाद से समाधान निकलता है, लेकिन अब सबसे पहले डल्लेवाल  के जीवन की रक्षा करना जरूरी है. किसानों की आवाज़ को बार-बार अनसुना करने से उनकी पीड़ा हल नहीं होगी. यदि किसानों को उनका न्यायोचित अधिकार नहीं मिला तो यह देश के कृषि तंत्र के लिए विनाशकारी सिद्ध होगा.”

उन्होंने याद दिलाया कि जब प्रधानमंत्री गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने स्वयं किसानों के हितों के लिए मुखर होकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के महत्व की वकालत की थी. आज वही किसान आपके भरोसे की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं.

मांगें सिर्फ किसानों की नहीं, देश की जरूरत हैं

देश के अन्नदाता न सिर्फ अपने परिवार बल्कि समूचे राष्ट्र को जीवनदायिनी अन्न उपलब्ध कराते हैं. उनके हितों की अनदेखी करना “ऊसर खेत में हरियाली की उम्मीद” करने जैसा है. MSP की गारंटी न होने से किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल पाता, जिससे कर्ज और आत्महत्या की समस्या और बढ़ जाती है.

डॉ. राजाराम त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

जनता और सरकार दोनों से अपील

डॉ. त्रिपाठी ने आगे कहा, “सरकार को चाहिए कि संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तुरंत पहल करे. डल्लेवाल जी का जीवन बचाना और किसानों की न्यायोचित मांगों पर सकारात्मक कदम उठाना न केवल राजनीतिक बल्कि मानवीय जिम्मेदारी भी है. हमारी महासंघ की ओर से हर सहयोग के लिए हम तत्पर हैं.”

अंततः यह सुनिश्चित करना कि देश का किसान सम्मान के साथ जीवित रह सके, राष्ट्र के विकास की सबसे मजबूत नींव है.

English Summary: Pm modi urged to intervene for saving dallewal life dr rajaram Tripathi appeal
Published on: 15 January 2025, 04:26 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now