नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद करेंगे कृषि जागरण के 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स' के दूसरे संस्करण की जूरी की अध्यक्षता Millets Varieties: बाजरे की इन टॉप 3 किस्मों से मिलती है अच्छी पैदावार, जानें नाम और अन्य विशेषताएं Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान! आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Organic Fertilizer: खुद से ही तैयार करें गोबर से बनी जैविक खाद, कम समय में मिलेगा ज्यादा उत्पादन
Updated on: 8 June, 2023 12:00 AM IST
खाद और डीजल की महंगाई से परेशान किसान

महंगाई से हर वर्ग परेशान है.भले ही बिजनेस क्लास होनौकरी पेशा होमजदूर हो या फिर किसान...महंगाई से हर आम आदमी त्राहिमाम कर रहा है. किसान खाद और डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर खासा परेशान है. जिस रफ्तार से खाद, बीज, कीटनाशक और डीजल का रेट बढ़ रहा है उस रफ्तार से उसकी ऊपज के दाम में वृद्धि नहीं हो पा रही है.

खाद के दाम में ऐसे हुई बढ़ोतरी

यूरिया ₹266 प्रति बोरी 45 किलो दाम में बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन ये कम उपलब्ध है. जबकि DAP खाद जो आज के समय में प्रति 50 किलो बोरी का दाम 1200 है. जिसका पहले दाम 1185 रुपया पर बोरी था, जिसमें 15 रुपये की वृद्धि कर दिया गया था. अब सुनने में आ रहा है कि DAP के दाम में 150 रुपये की बढ़ोतरी किया जा रहा है.

NPK- 12,32,16 आज 1470 रुपए प्रति बोरी 50 किलो है, पहले इसका दाम- 1185 रुपए प्रति बोरी 50 किलो था, इसमें 285 रुपए प्रति बोरी बढ़ोतरी की गई थी.

NPK- 10, 26,26 आज 1465 रुपए प्रति बोरी 50 किलो है, इसके पहले इसका दाम 1175 रुपए प्रति बोरी 50 किलो था यानी बढ़ोतरी 290 रुपए प्रति बोरी हुई.

NPK- 20,20,0,13 आज 1250 रुपए प्रति बोरी 50 किलो है, इससे पहले 1150 रुपए प्रति बोरी 50 किलो था यानी 100 रुपए प्रति बोरी बढ़ोतरी हुई.

गेहूं के दाम को लेकर लेखा- जोखा

न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि के बाद गेहूं का दाम आज की तारीख में 2015 रुपए प्रति कुंतल है, पहले गेहूं का दाम 1975 रुपए प्रति क्विंटल था यानी बढ़ोतरी 40 रुपए की हुई.

अब एक हिसाब लगाते हैंसरकारी दस्तावेज के हिसाब से औसतन एक एकड़ जमीन पर 18 क्विंटल गेहूं होता है, वो भी तब जब हार्वेस्टर से कटाई किया जाता है. अगर मजदूरों से कटाई कराई जाए तो पैदावार कम होगा. सरकार मंडी में खरीद करते वक्त इसी पैमाने का इस्तेमाल करती है. ऐसे देंखे तो किसानों को MSP में 40 रुपए क्विंटल की वृद्धि के हिसाब से गेहूं बेचने पर 720 रुपया प्रति एकड़ की बढ़ोतरी हुई.

वही एक एकड़ खेत पर 18 कुंतल गेहूं उगाने के लिए NPK- 12, 32, 16 की औसतन 2 बोरी इस्तेमाल होती है. इस हिसाब से बेसिक लागत में ही 570 रुपया बढ़ गएयानी अब किसान को MSP में  वृद्धि से सिर्फ 150 रुपया प्रति एकड़ का फायदा होगा. यहां हमने बस खाद का दाम बताया है इसके अलावा बीज का दामसिंचाई में डीजल की लागत और मजदूरों की मजदूरीट्रैक्टर की जुताई और कटाई के काम का दाम अलग है.

डीजल का दाम आसमान छूने लगा

अब हम बात करते हैं डीजल के की पहले डीजल 81,64 रुपया प्रति लीटर था, फिर 97,99 रुपया प्रति लीटर हुआ. अब डीजल का दाम 107,88 रुपये प्रति लीटर हो गया है. यानी कि 11 महीने में डीजल के दाम में 26,24 रुपया प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई.

हार्वेस्टर से गेहूं निकालने के लिए एक एकड़ में एक घंटे में 5 से 6 लीटर डीजल इस्तेमाल होता है. यानी पिछले 11 महीने में बेसिक लागत 156 रुपया बढ़ गई है वो भी उन किसानों के लिए जिनके पास अपना हार्वेस्टर है, भाड़े के हार्वेस्टर पर तो लागत और बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: जय वैज्ञानिक-जय कृषि के कल्याणकारी मंत्र को देना होगा स्वर

MSP में वृद्धि बनाम लागत

सरकार ने गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP 40 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि करके किसानों के प्रति एकड़ पर 720 रुपया का फायदा दिया. जबकि सिर्फ खाद डीजल की कीमत बढ़ने से ही किसान की लागत करीब 726 रुपया बढ़ गई. मतलब साफ है कि जितना फायदा दिया उससे अधिक लागत में वृद्धि हो गई. इसमें बीज की लागतखेत की जुताई की लागतसिंचाई की लागतटॉप ड्रेसिंग में यूरिया की लागतखरपतवार दवा की लागत में वृद्धि को तो जोड़ा ही नहीं गया है.

अब किसानों का कहना है कि अगर वह हिसाब लगाने पर जाएंगे तो खेती छोड़कर मजदूरी करने लगेंगे. बिजली का बिल अप्रत्याशित रूप से बढ़कर सामने आ जाते हैं और वसूली के लिए बड़े-बड़े अफसर कुर्की की धमकी देते हैं. फिर सब छोटे-छोटे मसलों की चर्चा अगर की जाए तो शायद किसान नुकसान में ही नजर आएगा. इसलिए तो एक किसान का लड़का खेती करना नहीं चाहता है.

किसानों का कहना है कि गेहूं की 40 पैसे प्रति किलो की MSP बढ़ाने के प्रचार पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए लेकिन पिछले दरवाजे से खादडीजल के दाम बढ़ा दिए गए.

रबीन्द्रनाथ चौबे, कृषि मीडिया, बलिया, उत्तरप्रदेश

English Summary: Farming has become a deal of losses! Farmers upset due to inflation of fertilizer and diesel
Published on: 08 June 2023, 05:33 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now