Piaggio Ape E City Fx Auto Rickshaw: भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में वृद्धि हुई है. अधिकतर लोग पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों को छोड़कर बैटरी से चलने वाले व्हीकल्स पर रुख कर रहे हैं. भारत में बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की डिमांड काफी बड़ी है. इन्हें बिना किसी झंझट के आसानी से चलाया जा सकता है और लागत भी बेहद कम आती है. यदि आप भी कम लागत में खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स ऑटो रिक्शा बेहतर विकल्प हो सकता है. कंपनी का यह ऑटो रिक्शा अच्छे स्पेस, बेस्ट कंफर्ट और जबरदस्त रेंज के साथ आता है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Piaggio Ape E City Fx Auto Rickshaw के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स के स्पेसिफिकेशन्स (Piaggio Ape E City Fx Specifications)
पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स ऑटो रिक्शा में 7.5 kWh बैटरी क्षमता वाली शक्तिशाली मोटर दी गई है, जो 29 NM की अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है. कंपनी का यह ऑटो रिक्शा 45 KMPH की हाई स्पीड के साथ आता है. इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को 0 से 100% चार्ज करने में लगभग 3 घंटे 45 मिनट का समय लगता है. यह बैटरी ऑटो रिक्शा Lithium lon,48V/3000W बैटरी के साथ आता है. पियाजियो के इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को आप एक बार चार्ज करके 110 किलोमीटर तक बिना किसी रूकावट के चला सकते हैं. कंपनी के इस ऑटो रिक्शा की पेलोड क्षमता 390 किलोग्राम रखी गई है और इसका जीवीडब्ल्यू 689 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस ऑटो रिक्शा को 2700 एमएम लंबाई, 1370 एमएम चौड़ाई और 1725 एमएम ऊंचाई के साथ 1920 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया है. इस पियाजियो इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा में आपको ड्राइवर के अलावा 3 पैसेंजर के लिए सीट्स दी गई है.
ये भी पढ़ें: महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने किया Tractor Ke Khiladi प्रतियोगिता का आयोजन, तीन किसानों ने जीता 51 हजार रुपये तक का इनाम
पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स के फीचर्स (Piaggio Ape E City Fx Features)
पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स ऑटो रिक्शा में काफी अच्छी ग्रिप वाला Handle Bar दिया गया है, जो आरामदायक ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी का यह ऑटो रिक्शा Constant Mesh 2 Stage Reduction With Integrated Differential Constant ट्रांसमिशन के साथ आता है. इस बैटरी ऑटो रिक्शा में आपको Parking ब्रेक के साथ Drum ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं. कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को Hydraulic Telescopic Shock Absorber with Helical Compression Spring with Damper फ्रंट सस्पेंशन और Hydraulic Telescopic Shock Absorber with Rubber Compression Spring with Damper रियर सस्पेंशन में पेश किया है. पियाजियो का यह ऑटो रिक्शा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है. इस ऑटो रिक्शा में ड्राइव मोड, बूस्ट मोड और इकोनॉमी मोड आता है. पियाजियो का यह ऑटो रिक्शा 4.0 – 8, 4 PR, 70E फ्रंट और रियर टायर के साथ आता है.
पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स की कीमत (Piaggio Ape E City FX Price)
भारत में पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स ऑटो रिक्शा की कीमत 2.80 लाख से 2.84 लाख रुपये रखी है. इस पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स ऑटो रिक्शा का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी अपने इस Piaggio Ape E City FX Auto Rickshaw के साथ 36 महीने या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी प्रदान करती है.