अरुण रास्ते ने आज देश के अग्रणी कृषि-कोमोडिटी एक्सचेंज नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स)का कार्यभार ग्रहण किया. एनसीडीईएक्स से जुडने से पहले, अरुण रास्ते, कार्यकारी निदेशक के रूप में नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) से संबद्ध थे.
रास्ते का विभिन्न क्षेत्रों -बीएफएसआई,कॉर्पोरेट तथा सोशयल डेवलोपमेंट में 30 वर्षों का अनुभव है. उनकी पिछली नियुक्तियों में उन्होने,आइडीएफसी फ़र्स्ट बैंक तथा कोटक महिंद्रा बैंक,फाइनन्शियल इंकलूजन बेहेमोथ नाबार्ड और एसीसी सीमेंट जैसे निजी क्षेत्रों के उधारदाता प्रमुखों (लेंडिंग मेजर्स) के साथ कार्य किया है. उनके द्वारा,इंडियन इम्यूनोलोजिकल लिमिटेड,हैदराबाद तथा मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजीटेबल प्राइवेट लिमिटेड,दिल्ली और आइआरएमए,आणंद,में भी सेवायेँ दी गयी हैं.
वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाईजेशन,यूएनसीटीएडी, वर्ल्ड सोशियल फोरम आदि जैसे ग्लोबल इकोनोमिक इंस्टीट्यूशन्स के साथ विभिन्न इवेंट्स का भी वे हिस्सा रह चुके हैं. उन्होने ईकोनोमिक्स में एम.ए. किया है, साथ ही मार्केटिंग,कम्युनिकेशन एवं पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी किया है.
रास्ते ऐसे समय में उनकी अवधि आरंभ कर रहे हैं, जब एनसीडीईएक्स,पिछले कुछ वर्षों में आरंभ की गयी विभिन्न पहलों को विकास के अगले क्रम तक ले जाने को अग्रसर हो रहा है. इनमें कोमोडिटी इंडाईसेस,ऑप्शंस को आगे बढ़ाने की तरफ अग्रसर हो रहा है. जिसमें कोमोडिटी इंडाईसेस,ऑप्शंस इन गूड्स तथा कृषितर सेगमेंट में एनसीडीईएक्स'स फूटप्रिंट को आरंभ किया जाना शामिल है.
किसानों पर विशेष ध्यान देते हुए,एक्सचेंज द्वारा, फार्मर प्रोड्यूसर ओर्गेनाइजेशन्स (एफपीओस) को प्लेटफॉर्म से कनेक्ट करने के लिए 'ऑप्शंस फैमिलियराइजेशन प्रोग्राम' जैसे लक्ष्य वेधी अभियान चलाये जा रहे हैं,ताकि,भाव जोखिम की हेजिंग का लाभ आरंभिक प्रोडयूसर्स स्तर तक पहुंचाया जा सके.
इस नए नेतृत्व के अंतर्गत ये अभियान नयी ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे और व्यापक स्तर पर लोगों के जुडने से प्रतिभागिता आधार को विस्तारित किया जा सकेगा.