NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 16 April, 2022 11:16 AM IST
नींबू की कीमतें (Lemon Inflation)

पूरे देश में इन दिनों नींबू की कीमतें (Lemon Inflation) लगातार बढ़ रही हैं. आलम ये है कि इसके दाम पहले प्रति किलो जहां 50 से 60 रुपये हुआ करते थे तो वही अभी इसके दाम बढ़कर 350 रुपये प्रति किलो के पार चले गए हैं, लेकिन ऐसा हुआ क्यों? इसके पीछे क्या वजह है? आखिरकार अचानक से ऐसा क्या हो गया जो इसकी कीमतें एकाएक 7 गुना ज्यादा बढ़ गई हैं. फिलहाल बाजार में इसकी कीमतें क्या चल रही हैं?चलिए यहां इन सारे सवालों के जवाब जानते हैं-

400 के पार पहुंचे नींबू के दाम(Lemon prices crossed 400)

देशभर में इन दिनों सारे सब्जियों के दाम बढ़े हैं. लेकिन सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है नींबू की कीमतों ने. क्योंकि नींबू के दाम अब 500 को भी छू सकते हैं. फिलहाल बाजार में इसकी प्रति किलो कीमत 350-400 रुपये पर चल रही है.

ये रही नींबू के दाम बढ़ने की सबसे बड़ी वजह(Here is the biggest reason for the increase in the price of lemon)

1.बढ़ता तापमान(Rising temperature)

सबसे बड़ा कारण उन हिस्सों में ज्यादा गर्मी का पड़ना है जहां नींबू का उत्पादन सबसे ज्यादा होता हैं बढ़ते तापमान और लू की वजह से नींबू उत्पादन प्रभावित हो रहा है. माना जा रहा है कि नींबू के फल शुरुआती दिनों में ही खराब हो जा रहे हैं. वही तेज हवाओं ने भी नींबू के पेड़ में लगे फूलों को गिराने का काम किया है. साथ ही गर्मी इसके फूलों को सुखा कर नीचे गिरा दे रही है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि इसके उत्पादन पर असर पड़ेगा.

2.पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत(Rising price of petrol diesel)

देश में जब से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं तब से ट्रांसपोर्ट के चार्ज भी बढ़ गए हैं. ऐसे में दूसरे जगहों से आने वाले नींबू के ट्रांसपोर्ट चार्ज बढ़ गए हैं और ये भी एक वजह है नींबू की कीमतें आसमना छू रही हैं.

3.नवरात्र और रमजान में खपत ज्यादा(More consumption in Navratri and Ramadan)

बीते दिनों नवरात्र चल रहे थे ऐसे में इन दिनों इसकी मांग बढ़ गई, जब मांग बढ़ी तो इसके दाम भी बढ़ गए. वही दूसरी ओर अभी रमजान का महीना भी चल रहा है. ऐसे में गर्मी में सबको हर रोज नींबू की जरूरत रहती ही है.

यह भी पढ़ें: Nimbu ki Kheti: लाखों का मुनाफा देती है नींबू की खेती, उगाना है बहुत ही आसान

4.गुजरात में चक्रवात का असर(Cyclone effect in Gujarat)

ऐसा भी माना जा रहा है कि गुजरात में आए चक्रवात का असर भी नींबू के उत्पादन पर पड़ा है.

5.शादियों में भी बढ़ी मांग(Increased demand in weddings too)

अब शादियों के सीजन शुरू होने वाले हैं. ऐसे में शादी-ब्याह के कार्यक्रम में नींबू सबसे जरूरी हो जाता है. इस वक्त नींबू के उत्पादन कम है और इसकी मांग ज्यादा तो इसके दाम तो आसमान छूयेंगे ही.

English Summary: Market Price, Why has the price of lemon increased so much? Read Reason and Price Now
Published on: 16 April 2022, 11:17 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now