घरेलू निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) ने ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2020) में इलेक्ट्रिक वाहनों और कॉन्सेप्ट कारों की एक झलक दिखाई थी. इसमें सबसे खास बात है कि यह एसयूवी XUV300 का इलेक्ट्रिक वर्जन है. बता दें कि फरवरी साल 2019 में सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में XUV300 कार को बाजार में पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया था. यह सभी लोकप्रिय मॉडलों में से एक है, जो कि ह्यूंदै वेन्यू, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और टाटा नेक्सॉन जैसे एसयूवी कारों को सीधी टक्कर दे रही है.
बाजार में महिंद्रा और टाटा मोटर्स बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. टाटा (Tata) ने भी जनवरी 2020 में Nexon EV (नेक्सन ईवी) लॉन्च की. इसके फीचर्स ने भी कई लोगों को चौंका दिया था. इसकी एक्स-शोरूम कीमत केवल 14 लाख रुपए है. बता दें कि नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) सिंगल चार्ज में लगभग 312 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है. खास बात है कि यह बिना प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों में शामिल है. इसी कड़ी में ऑटो शो के दौरान eXUV300 की प्रॉडक्शन रेडी वर्जन पेश की गई थी. माना जा रहा है कि यह कार पैसों के बचत के मामले में नेक्सन ईवी पर भारी पड़ सकती है. खबरों की मानें, तो महिंद्रा की यह कार अगले साल की दूसरी छमाही तक लॉन्च हो सकती है.
ये खबर भी पढ़ें: Amul ने लॉन्च किया तुलसी और अदरक वाला स्पेशल दूध, जानिए इसकी कीमत
eXUV300 की खासियत
-
ग्राहकों के लिए eXUV300 को 2 बैटरी के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है.
-
इसमें 350V और 380V पावरट्रेन का विकल्प दिया जाएगा.
-
इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra eXUV300 की रेंज टाटा नेक्सन ईवी से ज्यादा होगी.
-
यह एसयूवी फुल चार्ज होने पर अधिकतम 370 किलोमीटर तक की दूरी तय कर पाएगी.
-
यह इलेक्ट्रिक स्केलेबल और मॉड्यूलर आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर आधारित है.
-
इसमें एलजी केम लिथियम-आयन बैटरी दी गई हैं.
-
इसमें एक पर्मानेंट मैगनट मोटर से फ्रंट व्हील्स को पावर भेजा जाता है. तो वहीं फ्लोर पैनल के नीचे बैटरी पैक लगाया जाता है.
फीचर्स और कीमत
-
इसमें बंद ग्रिल और रैपराउंड हेडलैम्प्स दिए गए हैं.
-
हेडलाइट्स के आस-पास और बंपर पर नीले रंग दिया गया है.
-
ए और सी-पिलर्स को काला रंग दिया है, तो वहीं बी-पिलर्स को ग्रे रंग में रखा है.
-
इस कार की सीधी टक्कर Tata Nexon EV से हो रही है, इसलिए इसकी कीमत लगभग 14 लाख रुपए तक रखी गई है.
ये खबर भी पढ़ें: New Business Idea: इन 4 बिजनेस से सालभर मिलेगी अच्छी कमाई, बिना पूंजी के ऐसे करें शुरू