1. Home
  2. मौसम

Monsoon: देश के कई राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, पहाड़ों से गिर रहे चट्टान, IMD का अलर्ट जारी

Monsoon Update: जहां बीते 24 घंटे में उत्तर भारत के कई इलाकों में मानसून की भारी बरसात देखने को मिली, तो वही मुंबई में तेज बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट (imd rainfall alert) जारी किया है.

अनामिका प्रीतम
Heavy rains
Heavy rains

देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून की बारिश हो रही है और अब तो उत्तर भारत के राज्यों में भी बीते 24 घंटे में मानसून ने दस्तक दे दी है. लेकिन जहां इस बारिश के चलते भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है तो वही कई राज्यों में इस बारिश ने आफत मचा रखी है. इसके कारण कई जगहों पर भूस्खलन, जलभराव, रोड, रेल और हवाई यात्रा भी प्रभावित हुआ है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलग-अलग जगहों के लिए रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तो चलिए जानते हैं आपके शहर में मौसम का कौन सा अलर्ट जारी हुआ है?

मुंबई में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी (Orange alert issued for heavy rains in Mumbai)

देश की आर्थिक राजधानी कही जानें वाली मुंबई के लिए हर साल बारिश आफत बन कर आती है. इस साल भी मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आलम यह है कि बारिश की वजह से शहर में कई जगहों पर भारी जलभराव देखने को मिल रहा है, जिसके कारण ट्रेन और बस सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई है. वहीँ लगातार बारिश की वजह से शहर के कालबादेवी और सायन इलाकों में इमारत ढ़हने की भी दो घटनाएं देखने को मिली है. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. मौसम विभाग (IMD) ने आज और कल के लिए मुंबई में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में बारिश के बाद रेल और हवाई यात्रा प्रभावित (Rail and air travel affected after rain in Delhi

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को मानसून की पहली बरसात हुई. इससे जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वही इसका असर धरती से आसमान तक देखने को मिला.

बारिश के बाद कई सड़कों पर जलभराव स्थिति की वजह से सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिला. आलम यह रहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन भी प्रभावित हुआ और कई ट्रेने भी देरी से चली. फिलहाल अगले 24 घंटों में राज्यभर में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: किसान, पशु और मत्स्य पालकों के लिए बेहद जरूरी जानकारी, इस मौसम में रखें इन बातों का ध्यान

भूस्खलन को लेकर यात्री हो जाएं सावधान

मानसून की शुरुआत होते ही पहाड़ों से भारी पत्थर गिरने लगे हैं. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद भूस्खलन की खबरें सामने आई है. गुरुवार को सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच पहाड़ों में भूस्खलन से एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. चंडीगढ़-मनाली एनएच पर पहाड़ से चट्टानें गिरने की खबर है.

मानसून अपडेट (monsoon update hindi)

मानसून को लेकर मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पूरे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में आगे बढ़ गया है.

English Summary: Monsoon: Heavy rains disrupted life in many states of the country, IMD alert issued Published on: 01 July 2022, 10:53 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News