1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई!

Business Ideas: आज हम छोटे स्तर पर शुरू होने वाले कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसे आप सिर्फ 20-25 हजार रुपये के निवेश में आसानी से शुरू कर सकते हैं. जिन बिजनेस की हम बात कर रहे हैं, वह आप गांव व शहर दोनों ही स्थान पर शुरू कर सकते हैं. यहां जानें पूरी डिटेल-

लोकेश निरवाल
Business Ideas in Hindi
Business Ideas in Hindi

Business Ideas in Hindi: आज के समय में अपने काम से अच्छा कोई नौकरी नहीं होती है. अगर आप भी अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार करने के लिए अच्छा बिजनेस शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं. दरअसल, जिन बिजनेस की हम बात करने जा रहे हैं वह कम बजट में सरलता से शुरू किए जा सकते हैं. इस बिजनेस के लिए आपको अधिक निवेश करने की भी जरूरत नहीं है.

बता दें कि ये बेहतरीन बिजनेस आइडिया जूट बैग का बिजनेस, कपड़ों की कढ़ाई का बिजनेस, नाश्ते की दुकान का बिजनेस आइडिया/Tea bag business, clothes embroidery business, snack shop business idea है. आइए इन बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते हैं. ताकि आप सरलता से इन्हें शुरू कर पाएं.

कम बजट के बेहतरीन बिजनेस आइडिया/ Best Low Budget Business Ideas

जूट बैग बनाने का व्यवसाय (Jute Bag Business)

जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि प्लास्टिक बैग्स पर ज्यादातर देशों ने प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में जूट बैग बनाने का व्यवसाय नए कारोबारियों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. बैग बनाने की प्रक्रिया काफी आसान है. अगर आप इस व्यवसाय को शुरू करने की सोच रहे हैं तो इसे बिजनेस से आप महज 50 हजार से 1 लाख रुपए के छोटे पूंजी निवेश में भी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको करीब 500 वर्ग फुट की छोटी जगह की आवश्यकता होती है. ताकि आप इसे सरलता से शुरू कर पाएं.

कपड़ों में कढ़ाई का व्यवसाय (Cloth Embroidery Business)

आज के समय में सुंदर कढ़ाई वाले कपड़े पहनना हर किसी को पसंद होता है क्योंकि वह देखने में काफी आकर्षक लगते हैं. इसलिए कपड़ों पर कढ़ाई का व्यवसाय/Embroidery Business आपके लिए एक अच्छा काफी विकल्प साबित हो सकता है. खासकर उन महिलाओं के लिए जो घर बैठे काम करने की इच्छुक है. इसके लिए आपको अधिक खर्च करने की भी जरूरत नहीं है.

नाश्ते की दुकान (Breakfast Shop)

नाश्ते का बिजनेस एक सदाबहार व्यवसाय/Evergreen Business में से एक है. जो आप कभी भी और कहीं भी शुरू कर सकते है. इसके लिए आपको ज्यादा ज्ञान की भी जरूरत नहीं है यह आपको बैठे बिठाए अच्छा मुनाफा कमा के देने वाला बिजनेस/Business है. इसके लिए आपको बस कुछ ग्राहक भी नहीं ढूंढ़ने पड़ेंगे. बस आपकी दुकान के बारे में एक बार लोगों को पता चला तो वे आपके पास खुद ब खुद आएंगे. बस ध्यान रहें आप जो भी बनाएं स्वादिष्ट और अच्छी कंपनी की चीजों से बनाएं. नाश्ते के बिजनेस/Breakfast Business आप कम निवेश में भी आसानी से शुरू कर सकते हैं और अच्छी खासी आय पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कम निवेश में शुरू करें ये बेहतरीन बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई

अचार बनाने का व्यवसाय (Pickles Making Business)

आप सब लोग जानते ही हैं अचार हमारे देश का एक पारंपरिक खाद्य/ Traditional Foods पदार्थ है जोकि काफी लोकप्रिय है. आपको यह हर भारतीय घर में आसानी से मिल जाएगा. ऐसे में आपके लिए यह एक छोटा स्तर का बिजनेस/Small Scale Business शुरू करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए काफी अच्छा है. इस बिजनेस की सबसे अच्छी खासियत यह है कि यह एक ऐसा व्यवसाय है जो सुरक्षित और आसान है. यह देश के बाजारों के अलावा विदेशों में भी काफी डिमांड में है. आप इस व्यवसाय को आसानी से अपने घर से ही सिर्फ  20 से 25 हजार रुपए के निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं और आराम से 25-30 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं.

English Summary: Small Business Ideas in hindi Best Low Budget Business Published on: 27 April 2024, 11:53 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News