1. Home
  2. विविध

दारू के ठेके से मिलेगी शराब की होम डिलीवरी, इन ऐप से करें बुक

दारू पीने वालों के लिए यह खबर बेहद ही काम की है. दरअसल, अब आप अपनी पसंद की कोई भी शराब अपने घर मंगवा सकते हैं. इसके लिए आपको अधिक पैसा भी नहीं देना होगा. यहां जानें पूरा डिटेल

लोकेश निरवाल
दारू का ठेका (liquor store)
दारू का ठेका (liquor store)

आप सभी लोगों ने दारू का ठेका (liquor store) तो देखा ही होगा और उसके बाहर लगी लंबी-लंबी लाइनें दारू लेने के लिए लगी होती हैं. इस दौरान ठेके पर लड़ाई-झगड़े आदि कई तरह की परेशानियां भी देखने को मिलती ही रहती हैं.

अगर आप भी दारू पीते हैं और शराब को लेने के लिए ठेके के बाहर लाइनों में लगते हैं, जिसके चलते आपको दारू की कीमत (liquor price) से अधिक पैसा व समय दोनों ही खर्च करना पड़ता है. तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है. दरअसल, आज हम आपके लिए ऐसी सूचना लेकर आए हैं, जिसे सुनकर शायद आप ठेके पर जाना छोड़ दें.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दारू के ठेके से अब लोगों को शराब की होम डिलीवरी की सुविधा भी प्राप्त होगी. यानी की आप अपने घर बैठे-बैठे भी दारू की किसी भी ब्रांड को मंगवा सकते हैं.

Desi and English liquor
Desi and English liquor

इन ठेकों से होगी दारू की होम डिलीवरी

अगर आप सोच रहे हैं कि यह होम डिलीवरी की सुविधा (Home Delivery facility) किसी भी दारू के ठेके से होगी. तो बता दें कि यह सरासर गलत है क्योंकि यह शराब की होम डिलिवरी सिर्फ उन्हीं ठेकों से होगी जिनके पास L-13 दारू के ठेके का लाइसेंस है. इसके लिए खुद सरकार ने मंजूरी भी दी है कि जिन भी दारू के ठेके के पास L-13 का लाइसेंस है, वह लोगों को उनकी जरूरत के मुताबिक दारू की होम डिलीवरी करवा सकते हैं.

देशी और विदेशी दारू दोनों की होगी होम डिलीवरी

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राहक ठेके से देशी व अग्रेजी दारू (Desi and English liquor) दोनों की होम डिलिवरी सरलता से करवा सकते हैं. इसके लिए न्यूनतम आयु 23 साल रखी गई है जबकि अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है.

दारू  की होम डिलीवरी
दारू की होम डिलीवरी

इन ऐप से बुक होगी दारू

अगर आप भी दारू घर पर मंगवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको शॉप एग्रीगेटर्स का इस्तेमाल करना होगा. ये ही नहीं भारत के कुछ राज्यों में Zomato, Swiggy आदि कई तरह के ऐप जो खाना देने का काम करते हैं. वह शराब की भी होम डिलिवरी करते हैं.

बता दें कि केरल और छत्तीसगढ़ व अन्य कई राज्यों में तो शराब के लिए सरकारी मोबाइल ऐप लॉन्च किए गए हैं, ताकि दारू के ठेके से कितनी शराब लोगों के घर पहुंचाई जा रही हैं, इसका भी डाटा सरकार के पास रह सके.

इन स्थानों पर नहीं मंगवा सकते दारू

शराब की डिलीवरी (Wine Delivery) का मतलब यह नहीं हैं कि आप दारू को किसी भी स्थान पर ऑनलाइन मंगवा सकते हैं. दारू की डिलिवरी सिर्फ आप अपने घर पर ही मंगवा सकते हैं. अगर आप इसके छात्रावास, कार्यालय और संस्थान पर मंगवाते हैं, तो दारू की डिलीवरी नहीं होगी. 

English Summary: Home delivery of liquor will be available from liquor contracts, book through these apps Published on: 11 July 2023, 04:01 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News