अगर आप सड़क पर गाड़ी से जा रहे हैं और गाड़ी रुक जाए, स्टार्ट न हो तो क्या करते हैं? ज़ाहिर है आप धक्का लगाते होंगे और आपकी मदद के लिए आस-पास के लोग भी आ जाते होंगे. लेकिन हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यहां केंद्र सरकार के मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) एक बस को धक्का लगाते दिखे.
देखें वीडियो-
Video: ख़राब हुई बस तो केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लगाया धक्का pic.twitter.com/3ZGthvRDYU
— Md. sameer (@Mdsamee90437738) November 9, 2022
दरअसल यहां जब हाईवे पर जब बस ख़राब हुई तो केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने धक्का लगाया. हिमाचल परिवहन की एक बस बिलासपुर हाईवे पर ख़राब हो गई जिसकी वजह से लोग परेशान हो गएं और हाईवे पर लम्बा जाम लग गया. इस जाम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का काफ़िला भी फंसा हुआ था. तभी अनुराग ठाकुर आए और लोगों के साथ ख़ुद भी बस को धक्का लगाकर किनारे किया जिससे जाम खुला और आवागमन चालू हो सका.
हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election) के मद्देनज़र अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) बिलासपुर में ही कैम्पेन कर रहे थे. जब वो रास्ते से गुज़र रहे थे तब ख़राब बस का मामला सामने आया जिसे धक्का मारने ख़ुद अनुराग आगे आए, उन्होंने लोगों का हाल चाल भी पूछा.
वजह मदद करने की इच्छा रही हो या चुनाव में फ़ायदा लेने की कोशिश, हाईवे पर यूं एक केंद्रीय मंत्री का लोगों के साथ मिलकर बस को धक्का देना क़ाबिल-ए-तारीफ़ है. हमें आए दिन नेताओं, चर्चित व्यक्तियों के ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिसमें वो सार्वजनिक जगहों पर लोगों की भीड़ में कुछ न कुछ सार्थक काम करते दिख जाते हैं. वहीं हमें कई बार इन्हीं लोगों की ऐसी ख़बरें और वीडियो पढ़ने-देखने को मिलती रहती हैं जिससे इन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है. इंटरनेट के दौर में चीज़ों को छुपाना भी मुश्किल काम होता है.
ये भी पढ़ेें- पाकिस्तानी कलाकार ने रबाब पर बिखेरा ‘जन गण मन’ की मधुर धुन, देखें वायरल वीडियो
बहरहाल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बिलासपुर में धक्का मार कर सराहनीय काम किया है और इसकी प्रशंसा होनी चाहिए.
Share your comments