1. Home
  2. ख़बरें

1 अप्रैल से पहले पूरा करें ये काम, वरना नहीं मिलेगा ब्याज

भारतीय डाकघर के मुताबिक, 1 अप्रैल से सभी योजनाओं पर मिलने वाला ब्याज निवेश के बचत खाते या योजना से जुड़े खाते में ही ट्रांसफर किया जाएगा. इसलिए 1 अप्रैल से पहले आपको एक काम पूरा करना होगा, जिसकी जानकारी लेख में दी गई है.

स्वाति राव
Post Office
Post Office

पोस्ट ऑफिस (Post Office) के ग्राहकों के लिए एक अहम खबर है. दरअसल, लोग छोटी बचत के लिए डाकघर में निवेश करते हैं. अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग स्कीम, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, पीपीएफ, एनएसई और एफडी जैसी किसी स्कीम में निवेश किया है, तो यह खबर आपके काम आई है.

बता दें कि पोस्ट ऑफिस एक अप्रैल से इन सभी योजनाओं पर ब्याज के नियम में बदलाव (Change In Interest Rate ) करने जा रहा है. यदि आप डाकघर के नए नियमों के अनुसार निवेश नहीं करते हैं, तो आपको मासिक, तिमाही, अर्धवार्षिक और वार्षिक ब्याज का लाभ नहीं मिलेगा. आइए जानते हैं 1 अप्रैल 2022 से डाकघर के लिए बदल रहे इस नियम के बारे में.

इन कारणों से नहीं मिलेगा ब्याज का लाभ (Due To These Reasons, The Benefit Of Interest Will Not Be Available)

जिन्होंने पोस्ट ऑफिस में अपना सेविंग अकाउंट एमआईएस, एससीएसएस और टीडी से लिंक नहीं कराया है, उन्हें डाकघर द्वारा निवेश की गई राशि पर ब्याज नहीं दिया जाएगा. बल्कि यह ब्याज डाकघर की ओर से कोषागार खाते में जमा कराया जाएगा.

इसे पढ़ें- Post Office Scheme में कम पैसा निवेश करने पर होगा ज़्यादा मुनाफा

भारतीय डाकघर के मुताबिक, 1 अप्रैल से सभी योजनाओं पर मिलने वाला ब्याज निवेश के बचत खाते या योजना से जुड़े खाते में ही ट्रांसफर किया जाएगा. ऐसे में अगर आपने अभी तक अपनी निवेश की गई राशि के ब्याज के लिए बचत खाता नहीं खोला है, तो आप इसे जल्द ही खोल लें.

अकाउंट लिंक प्रक्रिया (Account Link Process)

  • खाताधारक को फॉर्म SB-83 जमा करना होगा.

  • इसके साथ ही एमआईएस/एससीएसएस/टीडी खाते को डाकघर के अपने बचत खाते से जोड़ना होगा.

  • वहीं, लिंक प्रक्रिया पूरी होने के बाद एमआईएस, एससीएसएस, टीडी अकाउंट की पासबुक और पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट की पासबुक का सत्यापन करना होगा.

  • रद्द किए गए चेक या बैंक खाता पासबुक के पहले पृष्ठ की एक फोटोकॉपी ईसीएस -1 फॉर्म के साथ जमा करनी होगी.

  • आपको उस खाते की एक कॉपी भी देनी होगी, जिसमें आप ब्याज जमा करना चाहते हैं.

English Summary: Settle this work in post office investment before 1st April, otherwise you will not get interest Published on: 08 March 2022, 04:54 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News