1. Home
  2. ख़बरें

सरकार ने बदले दफ्तरों के नियम, सिर्फ सुबह 7:30 से दोपहर 2:00 बजे तक खुलेंगे कार्यालय

पंजाब सरकार ने सरकारी दफ्तरों के खुलने के समय में बदलावा किया है. यह बदलाव 15 जुलाई तक लागू रहेंगे.

रवींद्र यादव
भगवंत मान सरकार का नया फैसला
भगवंत मान सरकार का नया फैसला

पंजाब: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने राज्य के सरकारी दफ्तरों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया है. इस नए नियम के अनुसार, सरकारी कार्यालय खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे की जगह सुबह के 7: 30 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा. इस दौरान सभी कर्मचारियों को भोजन के लिए आधे घंटे का अवकाश नहीं दिया जाएगा और कर्मियों को एक घंटे कम काम भी करना पड़ेगा. राज्य सरकार का कहना है कि इस नए नियम से सरकार की 40 से 42 करोड़ रुपये तक की बचत होगी. सरकार के मुताबिकइस नए कानून को 15 जुलाई तक जारी रखा जाएगा.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस कदम से राज्य की न केवल बिजली बचेगी बल्कि इसके कई अन्य चीजों में भी फायदे मिलेंगे. उन्होंने कहा कि यह ‘फैसला लागू करने से पहले हमने कर्मचारियों से गहन चर्चा की थी और सभी लोग हमारे इस विचार से सहमत भी थे.

इस दौरान राज्य के भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों के अलावा अन्य सभी कर्मचारी अपने कार्यालय में समय सुबह साढ़े सात बजे से पहले पहुंच गए थे. सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने भी इस नई पहल का पूरी तरह से अनुपालन किया.

ये भी पढ़ें: पंजाब सरकार ने 600 यूनिट बिजली देने के वादे में किया फेरबदल, पढ़ें पूरी ख़बर

350 मेगावट बिजली की होगी बचत

भगवंत मान ने कहा कि सरकारी दफ्तरों के 2 बजे से बंद होने से सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद हो जाएंगे और इससे प्रति दिन 350 से 400 मेगावॉट बिजली की खपत कम होगी, जिससे बिजली के खर्चे पर हर महीने 16-18 करोड़ रुपये की बचत होगी. कार्यालय का समय 2 बजे बंद होने से कर्मचारी अपने परिवार के साथ ज्यादा समय व्यतीत कर पाएंगे.

भगवंत मान ने कहा कि देश की अन्य बड़े शहर दिल्ली, कलकत्ता, चेन्नई और बंगलौर जहां पर ट्रैफिक की समस्या बहुत बड़ी है वहां पर भी इस नियम को लागू किया जा सकता है. इससे लोगों को सड़को पर हो रहे समय के नुकसान को कम किया जा सकेगा.

English Summary: Punjab government has changed the office opening time till 15 july Published on: 03 May 2023, 11:29 AM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News