1. Home
  2. ख़बरें

PM Kisan: बिना पैसे खर्च किए किसान बनेंगे पेंशन के हकदार, हर महीने मिलेंगे अब 3000 रुपये

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों को अब हर महीने 3000 हजार रुपये की राशि पेंशन के तौर पर मिलेगी, वो भी बिना पैसे खर्च किए. ऐसे में चलिए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी.

अनामिका प्रीतम
PM Kisan Mandhan Yojana
PM Kisan Mandhan Yojana

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: देश के किसान अब दिन पर दिन और सशक्त बनते जा रहे हैं, क्योंकि केंद्र सरकार लगातार किसानों की इनकम को बढ़ाने के लिए  प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में कृषि जागरण इस लेख में किसान भाईयों के लिए ऐसी जानकारी लेकर आया है, जिसे जानकर किसान खुशी से झुम उठेंगे.

किसानों के लिए पीएम किसान से नाम जुड़ना जरूरी

दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही सबसे बड़ी योजना पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) यानी पीएम किसान (PM kisan) के लाभार्थियों के लिए ये खुशखबरी है. जी हां, जो भी किसान पीएम योजना के लाभार्थी हैं, उन्हें इसके जरिए पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojana) का भी लाभ मिल सकेगा.

मतलब ये कि पीएम किसान मानधन योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को किसी भी अतिरिक्त कार्य कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जैसे- आवेदन करना, पैसे खर्च करना या किसी भी कागजी कार्यवाही की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. पीएम किसान मानधन योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के लिए बस पीएम किसान योजना का लाभार्थी ही होना काफी है.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Mandhan Yojana: अब हर महीने किसानों के खाते में आएंगे 3000 रुपए, जानिए कब और कैसे मिलेगा लाभ

किसानों को मिलेगी हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन

पीएम किसान मानधन योजना के तहत किसानों को हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन के तौर पर मिलेंगे. इस पेंशन को पाने के लिए किसानों को कोई भी पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे. दरअसल, पीएम किसान के तहत हर साल किसानों को मिल रहे 6000 रुपये में से ही पेंशन योजना के लिए जरूरी पैसे कट जायेंगे.

इसके लिए किसानों को बस एक फॉर्म भरने की जरूरत है. इसके बाद किसानों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3,000 रुपये पेंशन के रूप मे दिए जायेंगे. ऐसे में देखें, तो सालभर में 36 हजार रुपये किसानों को मिलेंगे.

English Summary: PM Kisan: Farmers will become entitled to pension without spending money, will now get Rs 3000 every month Published on: 12 September 2022, 12:17 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News