1. Home
  2. ख़बरें

कृषि विश्वविद्यालय में चलाया जा रहा है छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम

हरियाणा सरकार ने राज्य के कृषि संस्थानों में इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत की है. जिसमें स्नातक से लेकर पीएचडी के छात्रों के लिए सुनहरा अवसर दिया जा रहा है.

निशा थापा
paid Internship program for students being run in Agricultural University
paid Internship program for students being run in Agricultural University

हरियाणा के कृषि संस्थानों में छात्रों के लिए यह योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत, चौधरी चरण सिंह, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के सभी छात्र, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल और हरियाणा में स्थित केंद्रीय संस्थानों को कृषि, किसान कल्याण विभाग और बागवानी विभाग में इंटर्नशिप करने का अवसर दिया जा रहा है.

विभाग का कहना है कि छात्रों को विभागीय कार्यक्रमों, कार्यप्रणाली, प्रौद्योगिकियों के बारे में जानने का अवसर मिलेगा और उन्हें किसानों से मिलने और बातचीत करने का भी अवसर दिया जाएगा.

अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस-कृषि) सुमिता मिश्रा ने कहा कि हरियाणा राज्य के विश्वविद्यालयों में कृषि और बागवानी में पाठ्यक्रम करने वाले बीएससी, एमएससी और पीएचडी छात्रों के लिए इंटर्नशिप योजना को लागू किया जाएगा.

बीएससी छात्रों की इंटर्नशिप अवधि 4 सप्ताह की होगी, जबकि एमएससी और पीएचडी छात्रों की इंटर्नशिप 8 से 12 सप्ताह तक की होगी. बीएससी कर रहे पुराने छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा पहले से ही 13,000 रुपए प्रति माह वेतन (Stipend) दिया जा रहा है, उन्हें केवल विभागों में काम करने के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम की सुविधा दी जाएगी.

एमएससी और पीएचडी के छात्रों को 9,000 रुपए दिए जाएंगे. कृषि और बागवानी विभाग के छात्रों को 12,000 रुपए वेतन (Stipend) दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : डेयरी किसानों के लिए बड़ी सौगात, IDF World Dairy Summit 2022 का 12 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

योग्यता के आधार पर बीएससी के 10, एमएससी और पीएचडी के 5-5 छात्रों को प्रत्येक विभाग में इंटर्नशिप के लिए चुना जाएगा. चयनित छात्रों को विभागों के विभिन्न संभागों में काम दिया जाएगा. इंटर्नशिप के संतोषजनक समापन के बाद छात्रों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे.

English Summary: paid Internship program for students being run in Agricultural University Published on: 08 September 2022, 05:49 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News