1. Home
  2. ख़बरें

बायोफोर्टिफाइड, प्राकृतिक खेती एवं मोटे अनाज की खेती पर किसान दें ध्यान- नरेन्द्र सिंह तोमर

नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) द्वारा देश के सभी जिलों में आयोजित इस किसान मेले का वर्चुअल उदघाटन किया गया. इसके साथ ही सीधा प्रसारण लिंक के माध्यस से उपस्थित किसानों को दिखाया गया.

कंचन मौर्य
Agriculture news
नीमच परिसर में किसान मेले का आयोजन किया गया.

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के निर्देषानुसार आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी कार्यक्रम दिनांक 26.04.2022 को कृषि विज्ञान केन्द्र एवं आत्मा के संयुक्त सहयोग से कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच परिसर में किसान मेले का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय दिलीपसिंह परिहार विधायक नीमच, एवं मुख्य आतिथ्य माननीय अनिरुद्ध माधव मारु, विधायक मनासा एवं माननीया जिला पंचायत अध्यक्षा अवंतिका मेहरसिंह जाट ने की. कार्यकम में वीरेन्द्र पाटीदार, सांसद प्रतिनिधि, अर्जन माली, प्रतिनिधि माननीय मंत्री, एम.एस.एम.ई., दिनेश परिहार, कृषि स्थायी समिति अध्यक्ष एवं गुरुप्रसाद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी विशेष अतिथि के रुप में मंचासीन थे.

कार्यक्रम में कुल 412 किसानों ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजन एवं अतिथियों के स्वागत से हुआ. केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. सी. पी. पचौरी ने स्वागत भाषण देते हुए किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी कार्यक्रम का परिचय एवं उद्देशय पर प्रकाश डाला. माननीय कृषि मंत्री, भारत सरकार नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा देश के सभी जिलों में आयोजित इस किसान मेला का वर्चुअल उदघाटन एवं किसानों से सम्बोधन का सीधा प्रसारण लिंक के माध्यस से उपस्थित किसानों को दिखाया गया.

माननीय श्री दिलीप सिंह परिहार ने अपने उद्बोधन में जिले के किसानों को प्राकृतिक खेती में रुझान लेने एवं सभी विभागीय योजनाओं का लाभ लेने का आहवान किया. उन्होने प्रदेश सरकार को नीमच जिले में सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया.

माननीय अरिरुद्ध माधव मारु ने किसानों से पारम्परिक खेती के अतिरिक्त कृषि की नवीनतम तकनीकों को केन्द्र से सीखने, प्राकृतिक खेती एवं बायोफोर्टिफाइड फसलो एवं मोटे अनाज की खेती पर भी अपना ध्यान लगाने की बात कही एवं कृषि विज्ञान केन्द्र से तकनीकि सलाह लेने पर जोर दिया. अवंतिका मेहर सिंह जाट, जिला पंचायत अध्यक्ष ने खेती में महिलाओं की सषक्त भूमिका एवं उत्पादन बढ़ाने हेतु मृदा परीक्षण कराने की अपील की. कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि वीरेन्द्र पाटीदार एवं माननीय मंत्री एमएसएमई के प्रतिनिधि अर्जुन माली ने भी किसानों को सम्बोधित किया.

तकनीकी सत्र में केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. एस. एस. सारंगदेवोत,  डॉ. शिल्पी वर्मा एवं डॉ. जे. पी. सिंह ने प्राकृतिक खेती, खाद्यान्न, तिलहन एवं बायोफोर्टीफाइड फसल उत्पादन की तकनीकों पर व्याख्यान दिए. संयुक्ता पांडे ने नवीन तकनीकियों पर बनी फिल्मों को दिखाने में सहयोग दिया.

ये खबर भी पढ़ें: Narendra Singh Tomar Statement: प्राकृतिक खेती से प्रकृति के साथ तालमेल से होंगे व्यापक लाभ

कार्यक्रम में केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त एवं नवाचार कर रहे प्रगतिशील उद्यमी किसानों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए. मेले में विशेष आर्कषण का केन्द्र रही विभिन्न विभागों यथा कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि, आत्मा, उद्यानिकी, मत्सकीय, पशुपालन एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्राकृतिक खेती अन्य विषय पर लगायी प्रदर्शनी रही जिसका किसानों एवं अतिथियों द्वारा अवलोकल किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. पी. एस. नरुका एवं आभार प्रदर्शन डॉ. सी. पी. पचौरी द्वारा किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषि, आत्मा एवं विभागीय अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा.

डॉ. सी. पी. पचौरी

प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख

कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच

English Summary: Narendra Singh Tomar said, farmers should focus on biofortified, natural farming and coarse grain cultivation Published on: 27 April 2022, 03:20 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News