1. Home
  2. ख़बरें

छत्तीसगढ़ में धान पर कहर बन कर बरसी बारिश, किसानों को हुआ भारी नुकसान

बेमौसम बारिश एक बर फिर छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए आफत बनकर आई है. अचानक आई बारिश के कारण यहां खड़ी धान की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं पकी हुई फसलें खेतों में गिरे पड़े हैं, जिससे किसानों का सारा पैसा डूब गया है. खबरों के मुताबिक बारिश रूकने के बाद पानी निकासी की तैयारी किसान अपने स्तर पर कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कहीं से भी सरकारी मदद की खबर नहीं मिली है. इस समय किसानों की सबसे बड़ी समस्या गिरे हुए फसलों को खेतों में जमे पानी में सड़ने से बचाना है.

सिप्पू कुमार

बेमौसम बारिश एक बर फिर छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए आफत बनकर आई है. अचानक आई बारिश के कारण यहां खड़ी धान की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं पकी हुई फसलें खेतों में गिरे पड़े हैं, जिससे किसानों का सारा पैसा डूब गया है.

खबरों के मुताबिक बारिश रूकने के बाद पानी निकासी की तैयारी किसान अपने स्तर पर कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कहीं से भी सरकारी मदद की खबर नहीं मिली है. इस समय किसानों की सबसे बड़ी समस्या गिरे हुए फसलों को खेतों में जमे पानी में सड़ने से बचाना है.

सरकार ने लिया संज्ञानः

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रारंभिक सर्वे रिपोर्ट में 800 हेक्टेयर से अधिक धान फसल के नुकसान की खबर आई है. हालांकि इस बारे में राज्य कृषि वाभाग ने संज्ञान लिया है और दो-तीन दिन में सर्वे रिपोर्ट मांगा है. वहीं कलेक्टर रजत बंसल ने भी कृषि विभाग से रिपोर्ट की मांग की है.

dhan

धान के साथ इन फसलों को भी हुआ नुकसानः

धान के साथ-साथ टमाटर और सोयाबीन की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है. इस बारे में किसानों ने बताया कि बारिश के कारण टमाटर के नए फल झड़ गए हैं, वहीं बैंगन में छेदक कीड़े लग गए हैं. वहीं धनिया भी मिट्टी में सड़ रही है.

ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा असरः

वर्तमान में फल-सब्जियों के दाम इस समय सातवें आसमान पर है. एसी स्थिती में बारिश के कारण सब्जियों के नुकसान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाजार में एक बार फिर आवक कम मात्रा में होने वाली है और दाम बढ़ने वाले हैं.

किसानों ने की मुआवज़े की मांगः

भारी बारिश की मार झेल रहे छत्तीसगढ़ के किसानों ने मांग की है कि उन्हें सरकार उचित मुआवजा दे, जिससे वो आर्थिक नुकसान की भरपाई कर सके.

English Summary: heavy loss of crops in chhattisgarh farmers demand for compensation Published on: 26 October 2019, 03:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News