1. Home
  2. ख़बरें

खुशखबरी! अब Paytm से मात्र 70 रुपये किलो खरीद सकेंगे टमाटर, तुरंत करें ऑर्डर

भारत में टमाटर की कीमत से लोग काफी परेशान हैं. ऐसे में एक अच्छी खबर सामने आई है. पेटीएम के माध्यम से ग्राहक आधी कीमत में टमाटर खरीद सकेंगे.

मुकुल कुमार
Paytm पर 70 रुपये किलो मिलेगा टमाटर
Paytm पर 70 रुपये किलो मिलेगा टमाटर

भारी बारिश, मानसून में देरी, आपूर्ति में कमी और अन्य कारणों के चलते हाल ही में देशभर में टमाटर की कीमत में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में कीमत 150 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. कुछ दुकानों में तो टमाटर 200-250 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहे हैं. हालांकि, इसी बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है. दरअसल, ग्राहक अब ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पेटीएम के माध्यम से टमाटर आधी कीमत में खरीद पाएंगे.

ऑफर सिर्फ यहां के लिए उपलब्ध

टमाटर की बढ़ी कीमतों के बीच पेटीएम ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) और एनएनसीएफ के साथ साझेदारी की है. पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड ने मंगलवार को अपने आधिकारिक बयान में कहा कि पेटीएम ओएनडीसी पर दिल्ली-एनसीआर में यूजर्स नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनसीसीएफ) के जरिए 70 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर खरीद सकेंगे. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर यूजर्स हफ्ते में अधिकतम दो किलोग्राम टमाटर ही खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 140 रुपये होगी.

यह भी पढ़ें- Tomato Variety: टमाटर की 5 हाइब्रिड किस्मों से किसान को मिलेगा अच्छा लाभ, पढ़ें पूरी डिटेल

और कम हो सकती है टमाटर की कीमत

इसके साथ ही कंपनी ने यह भी संकेत दिया है कि एनसीसीएफ के निर्देशों के अनुसार टमाटर की कीमतों में और गिरावट आ सकती है. इस कदम से भारी संख्या में लोगों को फायदा होने की उम्मीद है. इससे खासकर उन्हें लाभ होगा, जो इस वक्त कुछ जगहों पर 250 रुपये प्रति किलोग्राम तक टमाटर खरीद रहे हैं. वहीं, इस ऑफर के बारे में बात करते हुए पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा कि टमाटर की बढ़ती कीमतें देशभर में कई लोगों को प्रभावित कर रही हैं. एनसीसीएफ और ओएनडीसी के सहयोग से दिल्ली एनसीआर में यूजर्स अब आसानी से सस्ती कीमतों पर टमाटर खरीद सकते हैं.

Paytm ONDC पर कैसे करें टमाटर ऑर्डर

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में पेटीएम ऐप ओपन करें.

फिर, उसके सर्च बार में, "ONDC" टाइप करें, जहां "ONDC Food" पर टैप करना है.

पेज ओपन होने के बाद "एनसीसीएफ से टमाटर" पर क्लिक करें.

टमाटर की मात्रा चुनें.

फिर अपना पता दर्ज करें.

अब पेमेंट मेथड चुनें.

इतना करने के बाद आपका ऑर्डर प्लेस हो जाएगा

English Summary: Good News! Now you can buy tomatoes from Paytm for only Rs 70 per kg, order immediately Published on: 26 July 2023, 11:03 AM IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News