1. Home
  2. ख़बरें

CNG Subsidy और किराए में संशोधन की मांग को लेकर ऑटो चालकों की हड़ताल, पढ़े पूरी खबर

बढ़ते डीजल और पेट्रोल के दामों की वजह से ऑटो टैक्सी संगठनों ने सीएनजी में सब्सिडी एवं किराये संशोधन को लेकर हड़ताल की है...

स्वाति राव
CNG Subsidy News
CNG Subsidy News

बढ़ती हुई मंहगाई देश की जनता के लिए कईं सारी परेशानियां खड़ी कर रही है. एक तरफ पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम आम जनता की जेब पर प्रभाव डाल रहे हैं, तो वहीँ ऑटो और कैब चालकों के लिए भी मंहगाई प्रभावित कर रही है. जी हाँ मंहगाई के सिलसिले से देश की राजधानी में काफी हलचल सी मच गयी है.

बता दें  कि राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों की वजह से ऑटो चालकों और कैब चालकों ने सीएनजी सब्सिडी और किराये की दरों की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं.

कितनी सब्सिडी की मांग की जा रही है (How much subsidy is being sought)

दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी द्वारा कहा गया है कि ‘‘ हमारी हड़ताल शुरू हो गई है और वह पूरे दिन जारी रहेगी, साथ ही उन्होंने कहा कि सीएनजी  के बढ़ते दामों की वजह से हमें  अपने काम में घाटा हो रहा है. हम इस घाटे के साथ अपना काम नहीं कर सकते हैं, इसलिए हमें या तो एक किलोग्राम सीएनजी पर 35 रुपये की सब्सिडी दी जाए अन्यथा ऑटो रिक्शा का किराया बढ़ाया जाए’’

इसी बीच अपनी मांग को लेकर दिल्ली के  सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन की तरफ से एक दिवसीय हड़ताल करनी की घोषणा की गई है. जिस दौरान कहा गया है कि हम अपनी मांगों पर विचार करने के लिए सरकारों (केन्द्र और प्रदेश) को दो दिन का समय दे रहे हैं, अन्यथा हमारी सांकेतिक हड़ताल अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदल जाएगी. हम ऐसा नहीं करना चाहते, लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा है.’’

इसे पढ़िये - आलू को सड़कों पर फेंकने के लिए क्यों मजबूर है किसान

बता दें कि राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) में सीएनजी की कीमत  वर्तमान समय में  69.11 रुपये प्रति किलोग्राम है, जिसमें पिछले महीने की  कीमत में 13.1 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है.

हड़ताल से आम जनता को हो रही परेशानी (General public being troubled due to strike)

इस हड़ताल की वजह से राजधानी में ऑटो- रिक्शा की भारी कमी देखने को मिल रही है,  जिसके चलते यात्रियों को यात्रा करना अब काफी महंगा पड़ रहा है. ऑटो रिक्शा चालकों की तरफ से  कश्मीरी गेट आईएसबीटी, रानी बाग, सिविल लाइंस, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ऑटो स्टैंड सहित कई जगहों पर छोटे-छोटे विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिल रहे हैं.

English Summary: Auto Taxi Organizations Strike Demanding Revision Of Subsidy Fare In Delhi CNG Published on: 19 April 2022, 05:15 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News