1. Home
  2. मशीनरी

Mahindra OJA 2130 Vs VST SHAKTI 932 DI: जानें, 30 HP में कौन-सा है शानदार ट्रैक्टर?

Mahindra OJA 2130 Vs VST SHAKTI 932 DI: अगर आप छोते जोत के लिए शानदार परफॉर्मेंस देने वाला ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए भारत के 2 सबसे लोकप्रिय 30 एचपी पावर में आने वाले महिंद्रा ओजा 2130 ट्रैक्टर और वीएसटी शक्ति 932 डीआई की जानकारी लेकर आए है. दोनों ही ट्रैक्टर दमदार परफॉर्मेंस के साथ खेती के सभी कामों को सुगम बनाते हैं.

मोहित नागर
Mahindra OJA 2130 Vs VST SHAKTI 932 DI Price 2024
Mahindra OJA 2130 Vs VST SHAKTI 932 DI Price 2024

Mahindra OJA 2130 Vs VST SHAKTI 932 DI: खेती में किसान कई तरह के कृषि यंत्रों का उपयोग करते हैं, लेकिन इनमें सबसे अहम ट्रैक्टर को माना जाता है. ट्रैक्टर बुवाई से लेकर कटाई और फसल को मंडी तक पहुंचाने जैसे कामों को किसानों के लिए आसान बना देता हैं. अगर आप छोते जोत के लिए शानदार परफॉर्मेंस देने वाला ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए भारत के 2 सबसे लोकप्रिय 30 एचपी पावर में आने वाले महिंद्रा ओजा 2130 ट्रैक्टर और वीएसटी शक्ति 932 डीआई की जानकारी लेकर आए है. दोनों ही ट्रैक्टर दमदार परफॉर्मेंस के साथ खेती के सभी कामों को सुगम बनाते हैं.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Mahindra OJA 2130 Vs VST SHAKTI 932 DI की तुलना से जानें आपके लिए कौन-सा ट्रैक्टर हो सकता है 30 HP में बेस्ट.

Mahindra OJA 2130 Vs VST SHAKTI 932 DI की विशेषताएं

यदि हम इन मिनी ट्रैक्टर्स की स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करें, तो महिंद्रा ओजा 2130 ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर वाला पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है, जो 30 HP पावर और 83.7 NM की टॉर्क जनरेट करता है. वीएसटी शक्ति 931 ट्रैक्टर में 1758 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Water Cooled इंजन आता है, जो 30 हॉर्स पावर जनरेट करता है. महिंद्रा ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 25.4 HP है और इसका इंजन 3000 आरपीएम उत्पन्न करता है. वहीं वीएसटी ट्रैक्टर 25 HP पावर मैक्स पीटीओ के साथ आता है इसका इंजन 2400 आरपीएम जनरेट करता है. इस ओजा ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 950 किलोग्राम रखी गई है. जबकि वीएसटी ट्रैक्टर 250 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता के साथ आता है.

ये भी पढ़ें : फसलों की कटाई के लिए उपयोग किए जानें वाले 10 कृषि यंत्र, जानिए उपयोग और कीमत

Mahindra OJA 2130 Vs VST SHAKTI 932 DI के फीचर्स

यदि हम इनके फीचर्स का कंपेयर करें, तो महिंद्रा ट्रैक्टर में आपको tilt and telescopic Power स्टीयरिंग के साथ 12 Forward + 12 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. वीएसटी का यह ट्रैक्टर Power  स्टीयरिंग के साथ 9 Forward + 3 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स में आता है. महिंद्रा ओजा 2130 ट्रैक्टर 4WD ड्राइव में आता है. वहीं वीएसटी शक्ति ट्रैक्टर को भी कंपनी ने 4WD ड्राइव में पेश किया है. महिंद्रा के इस स्मॉल ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स दिए गए है. जबकि वीएसटी ट्रैक्टर में Oil Immersed Disc ब्रेक्स आते हैं.

Mahindra OJA 2130 Vs VST SHAKTI 932 DI की कीमत

भारत में महिंद्रा ओजा 2130 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.95 लाख रुपये रखी गई है. वहीं वीएसटी शक्ति 932 डीआई ट्रैक्टर कीमत 5.4 लाख से 6 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. Mahindra OJA 2130 Tractor के साथ आपको 6 साल की वारंटी मिल जाती है. जबकि VST SHAKTI 932 DI Tractor आपको 5 साल की वारंटी के साथ देखने को मिल जाता है.

English Summary: mahindra oja 2130 Vs vst shakti 932 di tractor price 2024 features 30 hp tractor compare specifications and price Published on: 12 January 2024, 11:26 AM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News