1. Home
  2. मशीनरी

Kubota B2420 Tractor : 24 HP का सबसे दमदार और मजबूत ट्रैक्टर, इसके फीचर और लुक कर देंगे हैरान

Kubota B2420 Tractor : आप खेती के कामों को आसान बनाने के लिए किसी शक्तिशाली ट्रैक्टर को शामिल करना चाहते हैं, तो आपके लिए कुबोटा B2420 ट्रैक्टर अच्छा विकल्प हो सकता है. इस ट्रैक्टर में 1123 CC क्षमता वाला पावरफुल इंजन आता है, जो सभी प्रकार के खेती के कामों को आसानी कर सकता है. आइये कृषि जागरण की इस पोस्ट में कुबोटा B2420 ट्रैक्टर की सभी खासियतें और कीमत जानें.

KJ Staff
किसानों के लिए वरदान है कुबोटा का ये ट्रैक्टर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
किसानों के लिए वरदान है कुबोटा का ये ट्रैक्टर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारत में कुबोटा कंपनी को मजबूती और दमदार परफॉर्मेंस वाले ट्रैक्टर निर्मित करने के लिए पहचाना जाता है. कंपनी अपने किसानों के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी वाले पावरफुल ट्रैक्टरों का निर्माण करती है. कुबोटा ट्रैक्टरों की कीमत किसानों की सुविधाओं के लिए किफायती रखी जाती है, जिससे छोटे से भी छोटा किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार इन्हें आसानी से खरीद सकता है. यदि आप भी अपनी खेती के कामों को आसान बनाने के लिए किसी शक्तिशाली ट्रैक्टर को शामिल करना चाहते हैं, तो आपके लिए कुबोटा B2420 ट्रैक्टर अच्छा विकल्प हो सकता है.

कंपनी के इस ट्रैक्टर में 1123 CC क्षमता वाला पावरफुल इंजन आता है, जो सभी प्रकार के खेती के कामों को आसानी से कर सकता है. कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको कुबोटा B2420 ट्रैक्टर की सभी विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

कुबोटा B2420 ट्रैक्टर की सभी विशेषताएं

इस कुबोटा ट्रैक्टर में 1123 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर Liquid cooled इंजन आता है, जो 24 HP पावर जनरेट करता है, जिससे यह ट्रैक्टर खेती के सभी तरह काम करने के लिए पर्याप्त बनाता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry Air Cleaner टाइप एयर फिल्टर आता है, जो इसके इंजन को सुरक्षित रखता है. कुबोटा कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 17 HP है, जिसकी मदद से यह खेती में काम आने वाले यंत्रो का आसानी से संचालित कर सकता है. इस ट्रैक्टर में आपको 26 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक देखने को मिल जाता है, जिसको एक बार पूरा भरवाने के बाद आप लंबे समय तक ट्रैक्टर को उपयोग में ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें : किसानों की सभी जरूरतों को पूरा करेगा यह मिनी ट्रैक्टर, जानें इसके फीचर्स और कीमत

कंपनी के इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 615 किलोग्राम है, इससे आप अधिक फसल की ढुलाई कर सकते हैं. कुबोटा कंपनी का यह ट्रैक्टर 18.8 Kmph की फॉरवर्ड स्पीड के साथ आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर को 2410 MM लंबाई और 1015 MM चौड़ाई के साथ 1563 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. इस ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 325 MM रखा गया है और यह 2100 MM मिनिमम टर्निंग रेडियस के साथ आता है.

कुबोटा B2420 ट्रैक्टर के फीचर्स

कुबोटा के इस ट्रैक्टर में आपको Mechanical / Power टाइप स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. इस ट्रैक्टर में 9 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. इस कुबोटा ट्रैक्टर में Dry type single Stage टाइप क्लच दिया गया है और इसमें आपको Constant टाइप ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है.

कुबोटा B2420 ट्रैक्टर, 4 WD यानी फोर व्हील ड्राइव के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में आपको 7.00 x 12.00 फ्रंट टायर और 8.3 x 20.00 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. इस ट्रैक्टर में 6 Spline टाइप की पावर टेकऑफ आती है, जो 540 / 960 आरपीएम जनरेट करती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Wet Disc टाइप ब्रेक्स दिए गए है, जो हर तरह की सतह पर अपनी अच्छी खासी ग्रिप बनाए रखते हैं. इस कुबोटा ट्रैक्टर में लंबे समय तक और बेहतर रोशनी देने वाली हेडलाइट्स दी गई है, जिसकी मदद से आप रात में भी काफी आसानी से खेती के काम कर सकते हैं.

कुबोटा B2420 ट्रैक्टर की कीमत और वारंटी

भारत में कुबोटा B2420 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 4.55 लाख से 5 लाख रुपये रखी गई है. इसका ऑन रोड प्राइस अलग अलग राज्यों में वहां पर लगने वाले RTO रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग अलग हो सकता है. कुबोटा कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 5000 घंटे या 5 साल की वारंटी देती है.

English Summary: kubota b2420 most powerful and strong tractor of 24 HP its features and looks will surprise you Published on: 28 November 2023, 06:15 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News