1. Home
  2. मशीनरी

Farm Machinery Scheme: किसानों को 80 प्रतिशत सब्सिडी पर मिल रहीं खेती की मशीनें, जानें कैसे करें आवेदन

फार्म मशीनरी बैंक योजना केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई है. जिसका उद्देश्य देश के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि मशीनों की उपलब्धा बढ़ाने के लिए है.

सावन कुमार
farming machines.
farming machines.

फार्म मशीनरी बैंक योजना केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई है. जिसका उद्देश्य देश के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि मशीनों की उपलब्धा बढ़ाने के लिए है. कई किसान आर्थिक की कमी की वजह से बडे- बड़े मशीन नहीं खरीद पाते. वहीं खेती करने के लिए बड़े-बड़े मशीनों की आवश्यकता होती है. किसानों के पास खेती के वक्त बड़े मशीनों कमी ना हो इसलिए सरकार किसानों की मदद के लिए ये योजना लागू की है. साथ ही सरकार ने किसान को आर्थिक अभाव की वजह से खेती करने में दिक्कत ना हो इसे लेकर 80% सब्सिडी देने का ऐलान भी किया है.

क्या है फार्म मशीनरी योजना

फार्म मशीनरी योजना के तहत सरकार ने किसानों को 80 प्रतिशत सब्सिडी देने का ऐलान किया है. इस योजना से किसानों को बड़ी मशीनें खरीदने में काफी मदद मिलेगी.

  • इस योजना के माध्यम से देश के अलग-अलग क्षेत्रों में पचास हजार से ज्यादा कस्टमर हायरिंग सेंटर बनाए जाएंगें. इसके माध्यम से किसानों को फार्म मशीनरी योजना के बारे में जागरुक किया जाएगा.
  • एक फार्म मशीनरी बैंक खोलने के लिए सरकार द्वारा किसानों को तीन साल में एक बार 80% सब्सिडी दी जाएगी.
  • मशीनरी फार्म बैंक योजना से मिलने वाली सब्सिडी सीड फर्टिलाइजर ड्रिल,टिलर,रोटावेटर,थ्रेसर जैसी मशीनों के खरीद के खर्च पर ये सब्सिडी किसानों को दी जाएगी.

आवेदन करने के लिए पड़ेगी इन चीजों की आवश्यकता

देश का हर किसान मशीनरी फार्म योजना का लाभ ले सकता है, लेकिन सरकार ने इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों के लिए कुछ दस्तावेज निर्धीरित किए हैं, नियम के तौर पर आवेदक भारत का निवासी हो साथ ही उसकी उम्र 18 साल की होनी चाहिए. इस नियम के साथ-साथ कुछ दस्तावेज भी आवेदन करने वक्त जरुर रखें-

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मशीनरी के बील की फोटो कॉपी.

ऐसे करें आवेदन

जिन्हें फार्म मशनरी योजना का लाभ लेना है तो वो सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://agrimachinery.nic.in/ पर जायें. उसके बाद वेबसाइतट के नीचे की ओर दिए गए ऑप्शन Direct Benefit Transfer in Agriculture Mechanization पर क्लिक करें.

क्लिक करते ही एक नया टैब खुल कर सामने आएगा जिसमें Registration के ऑप्शन पर जाएं और अपनी कैटगरी का चुनाव करें.उसके बाद Registration form भरने के वक्त दस्तावेज में जो जानकारी दी गई है उसे सही- सही उस FORM में भर दें.

उसके बाद submit करने के बाद Registration Number पर क्लिक करें. इतना करने के बाद आपका योजना के लिए आवेदन पूरा हो गया.

 अगर इतने में भी परेशानी हो तो को वेबसाइट पर contact us पर जाएं और दिए गए नंबर पर कॉल कर के अपनी परेशानी बता सकते हैं.

इसे भी पढ़े: बिहार का मगही पान है दुनियाभर में मशहूर, मिल चुका है GI टैग, जानें औषधीय गुण और खेती के फायदे?

English Summary: Farmers getting 80 percent subsidy on farming machines Published on: 26 September 2023, 06:46 PM IST

Like this article?

Hey! I am सावन कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News