1. Home
  2. मशीनरी

ट्रैक्टर खरीदने से पहले किसान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं उठाना पड़ेगा नुकसान!

Best Tractor In India: ट्रैक्टर के साथ किसान कुशलतापूर्वक और प्रभावी ढंग से खेतीबाड़ी कर पाते हैं, फिर चाहे वह हल चलाना, जुताई या ढुलाई का काम हो. भारतीय मार्केट में बहुत से ट्रैक्टर मौजूद है, जिससे आपके लिए अपने खेतों के लिए सही ट्रैक्टर चुनना मुश्किल हो जाता है.

मोहित नागर
ट्रैक्टर खरीदने से पहले जानें ये बातें
ट्रैक्टर खरीदने से पहले जानें ये बातें

Best Tractor for Farming: खेतीबाड़ी के काम करने के लिए किसानों को कई प्रकार के कृषि उपकरण और यंत्रों की आवश्यकता होती है. इनमें सबसे महत्वपूर्ण ट्रैक्टर को माना जाता है, क्योंकि किसान एक ट्रैक्टर के साथ खेती के कई कठिन कामों को आसानी से कर सकते हैं. ट्रैक्टर के साथ किसान कुशलतापूर्वक और प्रभावी ढंग से खेतीबाड़ी कर पाते हैं, फिर चाहे वह हल चलाना, जुताई या ढुलाई का काम हो. भारतीय मार्केट में बहुत से ट्रैक्टर मौजूद है, जिससे आपके लिए अपने खेतों के लिए सही ट्रैक्टर चुनना मुश्किल हो जाता है. मार्केट में कई ऐसे ट्रैक्टर आते हैं, जो लेटेस्ट टॉक्नोलॉजी में आते हैं और खेती के काम कम ईंधन में पूरा करते हैं.

कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि आप खेती के लिए अच्छे ट्रैक्टर का चयन कैसे कर सकते हैं.

खेत के अनुसार ट्रैक्टर का चयन

यदि आप अपने खेतों के लिए ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले आपको यह विचार करना होगा कि आपको किस प्रकार का ट्रैक्टर की आवश्यकता है. आपको अपने खेतों और इलाकों के अनुसार ट्रैक्टर का चयन करना चाहिए. ज्यादा शक्ति वाले ट्रैक्टरों को संचालित करना आसान होता है और इनकी मदद से जुताई, छिड़काव, घास काटने आदि जैसे विभिन्न कार्यों किए जा सकते हैं. वहीं छोटी खेती के कामों को करने के लिए 35 एचपी से नीचे आने वाले ट्रैक्टर बेस्ट माने जाते हैं.

ये भी पढ़ें: खेती के लिए 75 एचपी में शक्तिशाली ट्रैक्टर, जो आता है 5 साल वारंटी के साथ

बजट के अनुसार ट्रैक्टर का चुनाव

ट्रैक्टर का चयन करने से पहले आपको अपना बजट तय करना होता है. बता दें, भारत में 3 लाख से लेकर 12 लाख रुपये तक ट्रैक्टरों की कीमत है. आपको अपना बजट तय करके, किसी ऐसे ट्रैक्टर का चयन करना होगा, जिसके रख-रखाव, मरम्मत आसान हो और ईंधन की बचत होती हो. उपयोगिता और परफॉर्मेंस से समझौता किए बिना आपको एक सीमीत बजट में बेस्ट ट्रैक्टर का चयन करना चाहिए.

इंजन की विशेषताएं

ट्रैक्टर को खरीदने से पहले आपको उसके इंजन और ड्राइवट्रेन की जानकारी होनी चाहिए, जिससे आप जब इस ट्रैक्टर का उपयोग खेती में करें, तो आपको अच्छा अनुभव प्राप्त हो. इसके अलावा आपको ट्रैक्टर के इंजन का आकार, 2 व्हील ड्राइव/ 4 व्हील ड्राइव, हाइड्रोस्टैटिक / मैकेनिकल ट्रांसमिशन इत्यादि की भी जानकारी होनी चाहिए. ट्रैक्टर खेत, इलाके और मौसम की स्थिति के अनुसार उपयुक्त होना चाहिए.

कृषि उपकरणों के साथ संचालन

ट्रैक्टर के साथ विभिन्न उपकरणों को संचाचित किया जा सकता है, जैसे कि हल, हैरो, उर्वरक स्प्रेडर, सीडर और बेलर. कंपनियां अपने ट्रैक्टरों को उच्च तकनीकों के साथ निर्मित करती है, जिससे सरल तरीक से कृषि यंत्रों को संचालित किया जा सकता है. ट्रैक्टर का चुनाव करते वक्त आपको कृषि उपकरणों के संचालन के बारे में भी सोचना चाहिए. इसके लिए पहले आपको अपने ट्रैक्टरों के साथ किए जाने वाले सभी कामों की एक लिस्ट बना लेनी है और एक ऐसा ट्रैक्टर ढूंढना है जो आपकी खेती की सभी आवश्यकताओं को पूरा कर सकता हो.

आरामदायक ड्राइव

ट्रैक्टर का चयन करते वक्त आपको यह पता लगाना चाहिए कि, आप किस प्रकार की आरामदायक सुविधाएं अपने ट्रैक्टर में चाहते हैं. आप अधिक आराम के लिए एजजेस्टबल सीट, केबिन और पावर स्टीयरिंग वाले ट्रैक्टर का खरीद सकते हैं, जिससे आपको खेती के काम करते वक्त कम से कम थकान महसूस हुए औप आप कम समय में ज्यादा काम कर पाएं. कई कंपनियां ट्रैक्टर का चुनाव करने के लिए कई तरह के आरामदायक विकल्प प्रदान करती हैं.

सबसे अधिक बिकने वाले ट्रैक्टर

अगर आप खेती या व्यावसायिक कार्यों के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा ट्रैक्टर्स काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. दुनिया का नंबर वन और सबसे अधिक बेकने वाला ट्रैक्टर निर्माता महिंद्रा ट्रैक्टर्स (Mahindra Tractors) है, जो अपने ट्रैक्टरों की विश्वसनीयता और मजबूती के लिए पहचाने जाते हैं. महिंद्रा ट्रैक्टर्स कॉम्पैक्ट साइज से लेकर फुल-स्केल तक के सभी रेंज में आते हैं.

English Summary: Best Tractor for Farming in India Know these things before buying a tractor Published on: 03 May 2024, 12:21 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News