आज सुबह से ही लोगों को गर्मी की भीषण मार झेलनी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली व उसके आस-पास के सटे इलाकों में तापमान अधिकतम रहने की संभावना है. आपको बता दें कि, दिल्ली सहित राजस्थान में भीषण गर्मी और लू का दौर जारी रहेगा.
इन राज्यों में आज अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस (46 degree celsius) तक दर्ज किया जाएगा. इसके अलावा राजस्थान के कई जिलों जैसे बांसवाड़ा, डूंगरपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, टोंक, करौली, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू आदि में आने वाले कुछ दिनों के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का यह भी कहना है, कि आने वाले कुछ दिनों के लिए उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही मौसम बना रहेगा.
दिल्ली में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी
IMD ने आज दिल्ली वालों के लिए हीटवेव (heatwave) को लेकर येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया है. उनका कहना है कि 9 मई यानी आज दिल्लीवालों को तापमान में और इजाफा देखने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
चक्रवाती तूफान के लिए अलर्ट जारी (Alert issued for cyclonic storm)
जैसे कि आप सब लोग जानते है कि, बंगाल की खाड़ी में तूफान को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था लेकिन चक्रवात को देखते हुए मौसम विभाग ने एक बार फिर बड़ा अलर्ट जारी किया है. उनका कहना है कि यह चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) अगले कुछ ही घंटों में अपने भीषण रूप में आ जाएगा.
ये भी पढ़े ः 20 मई के बाद भारत में होगी मानसून की दस्तक, प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत
इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि यह तूफान असानी के उत्तर-पश्चिम की और तेजी से बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह तूफान उत्तर-पश्चिम दिशा में लगभग 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. इसकी रफ्तार को देखते हुए बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है.
इन राज्यों में होगी बारिश (It will rain in these states)
मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात के कारण ओडिशा तट पर 11 मई से लेकर 12 मई तक 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा 10 से 12 मई तक ओडिशा के कई जिलों में ओडीआरएएफ की टीमों (ODRAF teams) को तैनात किया गया है. ताकि बारिश व तूफान से समय लोगों को सुरक्षित रखा जा सके.