ज्यादातर राज्यों में मानसून कहर बनकर टूट रहा है. वही, असम और बिहार में लगातार हो रही तेज मानसूनी बारिश के कारण नदियां उफान पर पहुंच गई हैं और बाढ़ की वजह से हालात और ज्यादा बेकाबू हो रहे हैं. मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में आने वाले 2 दिन के लिए भारी बारिश की वजह से येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मध्य-भारत के कुछ भागों में ये बारिश जोर पकड़ेगी और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की भी संभावना बन रही हैं. दक्षिण छत्तीसगढ़ और आसपास के इलाको में गुरुवार शाम को तेज हवाएं चलेंगी, जिस कारण से दक्षिण-मध्य भारत और इससे सटे क्षेत्रों में कई स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
मॉनसून ट्रफ गंगानगर, दिल्ली के दक्षिण से होते उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में बहराइच तक पहुँच गई है. पूर्वोत्तर राज्यों में पहले से ही हिमालय के तराई क्षेत्रों पर बनी हुई है. गंगीय पश्चिम बंगाल और इससे सटे दक्षिणी बांग्लादेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है. कोमोरिन क्षेत्र के पास पहले से ही एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दिखाई दे रहा है. साथ ही लक्षद्वीप पर भी एक चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर, गंगीय पश्चिम बंगाल, मुंबई और चंद्रपुर समेत महाराष्ट्र और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई. उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, दक्षिणी और पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिणी गुजरात, असम और ओडिशा में कई जगहों पर हल्की से मध्यम और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई. हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, आंतरिक तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. दक्षिण और पूर्वी राजस्थान में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई.
ये खबर भी पढ़ें: Forest Guard Recruitment: 12वीं पास वालों के लिए फॉरेस्ट गार्ड के लिए निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों सहित उत्तर भारत में बारिश की गतिविधियों में उल्लेखनीय कमी आएगी. जबकि पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. ओडिशा के बाकी हिस्सों और बिहार के कुछ भागों में अच्छी बारिश हो सकती है. पूर्वी और दक्षिणी मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिणी गुजरात, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों, रायलसीमा, तमिलनाडु और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. उत्तर प्रदेश के पूर्वी और तराई क्षेत्रों, झारखंड और उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है. एक-दो स्थानों पर मध्यम बौछारें भी गिर सकती हैं.