मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार को देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, अगर बात करें, माया नगरी मुंबई और गोवा में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और तटीय आंध्र प्रदेश में 17 और 19 तारीख को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
तो वहीं 18 नवंबर को रायलसीमा, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और उससे सटे उत्तरी तमिलनाडु तट में भी भारी बारिश की संभावना है. जिसके चलते किसानों की फसलों को नुकसान होने का खतरा बना हुआ है.
इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद सुबह के वक्त ठंडी हवा और हल्का कोहरा भी देखने को मिला. लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक, मौसम साफ रहेगा. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण मध्य और इससे सटे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी तक फैला हुआ है. इसके 18 नवंबर तक पश्चिम दिशा में बढ़ने और दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु तट के ऊपर दस्तक देने की उम्मीद है.
एक और कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी कर्नाटक और गोवा तट के आसपास के हिस्सों पर है. यह पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है और आज शाम तक गहरे निम्न दबाव में बदल सकता है, इससे संबंधित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी तक बना हुआ है.
एक ट्रफ रेखा पूर्वी मध्य अरब सागर पर बने सर्कुलेशन से गुजरात तक फैली हुई है. एक अन्य ट्रफ रेखा पूर्व मध्य अरब सागर पर निम्न दबाव के क्षेत्र से बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव वाले क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण तक फैली हुई है.पश्चिमी हिमालय पर कल से पश्चिमी विक्षोभ का असर पड़ने की संभावना है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु और कर्नाटक और अलग-अलग कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, गुजरात, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा और दक्षिण पूर्व राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. ओडिशा में हल्की बारिश संभव है.