उत्तर भारत में मानसून की गतिविधियां कमजोर पड़ने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोग उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे हैं. हालांकि, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें, तो दिल्ली-एनसीआर वालों का वीकेंड बारिश की फुहारों से लबालब होगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों के लिए इस वीकेंड में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. ऐसे में चलिए जानते हैं अगले 48 घंटों के मौसम का हाल-
Delhi-NCR में बारिश या पसीना
दिल्ली में 20 अगस्त से मौसम बदल सकता है. मौसम विभाग ने शनिवार से सोमवार तक मौसम में बदलाव और उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में आज से हल्की बारिश का दौर शुरू हो सकता है और ऐसा ही मौसम सोमवार तक जारी रह सकता है. वहीं आज शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
बिहार के किसानों को मिलेगी राहत
इस साल मानसून सीजन बिहार के किसानों के लिए निराशा बन कर बरसी है. जी हां, इस साल मानसून सीजन में अच्छी बारिश नहीं होने की वजह से राज्य के किसानों की धान की खेती को बेहद नुकसान पहुंचा है. यहां के कई क्षेत्रों में किसानों द्वारा की गई धान की फसल सूख कर बर्बाद हो गई है.
इससे किसान बेहद ही निराश और हाताश हैं. हालांकि, इस बीच मौसम विभाग ने आज राजधानी पटना सहित 15 जिलों में हल्की से तेज बारिश की संभावना जताई है. राज्य में अगले 4 दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है. अगर ऐसा होता है, तो राज्य के किसानों को सूखे से राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: UP Rain: दिल वालों के दिल का करार लूटने, “मानसून” आया है यूपी-बिहार लूटने!
यूपी में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में इन दिनों मानसून एक्टिव मोड में है. ऐसे में आज भी राज्य के 40 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें से 28 जिलों में येलो अलर्ट और 11 जिलों में रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है. रेड अलर्ट वाले जिलों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.
जानें, झारखंड के मौसम का हाल
वहीं अगर बात झारखंड के मौसम की करें, तो राज्य में अगले 48 घटों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. इसके साथ ही कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.