देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. जहां कई राज्यों से लगभग ठंड की विदाई हो गई है तो वहीं कई इलाकों में अभी से ही पारा चढ़ने लगा है. लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. वहीं कई राज्यों में इस वीकेंड बारिश की संभावना है. ऐसे में चलिए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल-
दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगर वीकेंड के मौसम की बात करें तो आज शनिवार 11 फरवरी और कल रविवार यानी 12 फरवरी को दिन के समय तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. वहीं अगर यहां के तापमान की बात की जाए तो यहां आज शनिवार का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किए जाने की संभावना है. जबकि रविवार के दिन 10 डिग्री न्यूनतम तापमान और 25 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया जा सकता है. दिल्ली में सोमवार को भी तेज हवाएं चलने की संभावना है.
जम्मू-कश्मीर में एवलॉन्च को लेकर अलर्ट जारी
जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने हिमस्खलन की बड़ी चेतावनी जारी की है. ये चेतावनी राज्य के 12 जिलों के लिए जारी की गई है. स्थानीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिन जिलों के लिए ये चेतावनी जारी की है उसमें मुख्य रूप से कुपवाड़ा, कुलगाम, किश्तवाड़, अनंतनाग, बांदीपोर, बारामूला, डोडा और गांदरबल शामिल हैं. यहां के प्रशासन और लोगों को आने वाले दिनों में घाटी में एवलॉन्च आने को लेकर सतर्क रहने को कहा गया है.
फिलहाल घाटी के 12 जिलों के लिए मध्य स्तर की चेतावनी जारी की गई है. मध्य स्तर की चेतावनी का मतलब इसमें हिमस्खलन 2000 से 2500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित होता है.
हिमाचल में जमकर हो रही बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदल गया है. बीते दिनों राज्य के ऊंचे इलाकों में जमकर बर्फबारी देखने को मिली है. वहीं मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिली. इससे राज्य के ठंड में भी इजाफा हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो राज्य में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना बन रही है.
ये भी पढ़ेंः बढ़ेगी ठंड या खिलेगी धूप, जानें आपके शहर में इस वीकेंड कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
कई राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने असम, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, नगालौंड और मेघालय में अगले 4 दिनों तक हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है. इसके साथ ही पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, जम्मू व कश्मीर, लेह व लद्दाख और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है.