फरवरी माह आधा समाप्त हो गया है पर मौसम में हलचल होना बंद ही नहीं हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, मौसम कभी भी करवट ले सकता है. अगर हम हिमाचल प्रदेश कि बात करें तो 18 फरवरी तक मौसम साफ़ रहेगा उसके बाद से मौसम में हल्के बदलाव महसूस होंगे. ज्यादातर राज्यों में 19 से 22 तक हल्की बारिश और पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी दोनों होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा विभाग ने मौसम में भारी बदलाव होने की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने 20 फरवरी को करीब 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिनमें बिलासपुर, हमीरपुर से लेकर चंबा, कागड़ा समेत कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन जिले शामिल है. इसके साथ ही अगर बात करें, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल कि तो वहां के कुछ हिस्सों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गयी है. इसके साथ ही देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब तथा हरियाणा में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम कोहरा सुबह के समय देखने को मिल सकता है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं अगले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
जम्मू कश्मीर के पास एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ दिखाई दे रहा है. हालांकि यह जल्द ही पूर्वी दिशा में आगे निकल जाएगा.एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और इससे सटे असम के ऊपर बना हुआ है.एक अन्य चक्रवर्ती क्षेत्र दक्षिणी केरल के तट पर हवा में दिखाई दे रहा है. यह सिस्टम भी कमजोर है. कर्नाटक से महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र तक एक रेखा बनी है. इसके साथ ही एक विपरीत चक्रवाती क्षेत्र आंध्र प्रदेश के तटों के पास बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी-मध्य हिस्सों पर बना हुआ है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के संभावित मौसम की बात करें तो, लद्दाख और इससे सटे उत्तरी हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले हिस्सों में कुछ जगहों पर हल्की बर्फबारी होने की उम्मीद है. इसके साथ ही सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल में भी कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. देश के बाकी सभी हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा. हालांकि पूर्वोत्तर भारत के साथ-साथ बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब तथा हरियाणा में एक-दो जगहों पर हल्के से मध्यम कोहरा 17 फरवरी की सुबह के समय भी देखा जा सकता है.