देशभर के मौसम ने करवट बदल ली है.मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बर्फबारी अब रुक सकती है. जिससे उत्तरी भारत में ठंड कम होने की संभावना है. वहीं, अगर ओडिशा समेत तटीय राज्यों की बात करें, तो यहां अभी भी गरज के साथ बारिश हो सकती है.
इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं के चलने से प्रदूषण में भारी कमी देखने को मिली है, वहीं इसके साथ ही ठंड में भी इजाफा हो रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि 15 दिसंबर के बाद से पहाड़ी इलाकों से बर्फीली हवाएं दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों तक पहुंच जाएंगी जिससे ठंड बढ़ सकती है. तो आइए आपको निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, देशभर के राज्यों के मौसम का पूर्वानुमान बताते हैं.
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर चला गया है.निचले स्तरों में श्रीलंका के उत्तरी भाग से लेकर आंध्र प्रदेश तट तक पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ रेखा देखी जा रही है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटों के दौरान, आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट स्थानों के साथ हल्की से मध्यम के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश बारिश हुई.
केरल, तमिलनाडु और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बाकी ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, बाकी तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के एक या दो हिस्सों में हल्की बारिश हुई.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर हल्की बारिश तथा एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है.
मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है.
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.