Weather News: उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. लेकिन देखा जाए तो पहाड़ी क्षेत्रों में अभी भी हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है. ऐसे में IMD का कहना है कि आज से 19 मार्च के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल में हवाएँ (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है. साथ ही 16 मार्च तक गंगीय पश्चिम बंगाल में छिटपुट ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है.
वहीं, IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के कई राज्यों छिटपुट गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ छिटपुट वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है...
इन शहरों में बारिश का अलर्ट
IMD के अनुसार, 15 और 16 तारीख को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश/बर्फबारी की संभावना है. इस दौरान अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट हल्की/मध्यम वर्षा/बर्फबारी पड़ सकती है. इसके अलावा आज असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
अधिकतम तापमान पूर्वानुमान
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस ऊपर बना हुआ है. आज भी तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस बना रहने की संभावना है. वहीं, अगले 4-5 दिनों के दौरान भारत के ज्यादातर राज्यों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. केरल, माहे, रायलसीमा और तमिल में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान नाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी ऐसा ही मौसम बना रह सकता है. इसके अलावा उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें: अब आसमान में आएंगे बादल तो बरसेंगे भी! IIT कानपुर का परीक्षण सात साल बाद हुआ पूरा
इन राज्यों में चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, आज से लेकर आने वाले कुछ दिनों तक झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. साथ ही इन इलाकों में हल्की से मध्य बारिश होने की भी संभावना जताई गई है.