UP Weather Alert: देश के कई हिस्सों में मानसून के कहर से बाढ़ जैसे हालात बने हुए है, जिससे लोगों को घरों से निकलना भी मुशकिल हो गया है. ऐसे में क्षेत्रफल के हिसाब से देश के सबसे बड़े चौथे राज्य उत्तर प्रदेश में बारिश के बादल अगले 5 दिनों तक छाए रह सकते हैं. साथ ही अधिकांश राज्यों में भी बारिश होने के आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत 11 राज्यों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि, देश के अधिकतम तापमान में 5 अगस्त तक खास बदलाव होने के आसार कम है.
आज यूपी के 15 जिलों में अलर्ट
आईएमडी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अगले 5 दिनों तक गरज के साथ बरसात होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो, बारिश का मौसम पश्चिम, दक्षिण, पूर्वी और मध्य भारत के अधिकांश राज्यों में बना रह सकता है.
कब और कहां होगी बरसात
मौसम विभाग के अनुसार, 29,31 जुलाई, 1,2 अगस्त मध्य प्रदेश में, 30 जुलाई से 2 अगस्त तक गुजरात, छत्तीसगढ़ में, 29 से 31 जुलाई के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र में, 29-30 जुलाई तक उत्तराखंड में, 29 से 31 जुलाई तक हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में, 29 जुलाई से 2 अगस्त तक उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है.
इसके अलावा, 29 जुलाई यानी आज तटीय कर्नाटक में, 29 से 31 जुलाई तक केरल, माहे में, 2 अगस्त तक झारखंड में, 29 जुलाई को नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में, 29 से 2 अगस्त तक असम, मेघालय, ओडिशा में, 2 अगस्त तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम में और 29 जुलाई से 2 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में भारी बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में है IMD का ओरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 29 जुलाई को गुजरात और सौराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. जबकि 1 और 2 अगस्त को गोवा, महाराष्ट्र में भारी वर्षा हो सकती है. आज पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
वहीं 31 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश और 31 जुलाई से 2 अगस्त तक उत्तराखंड में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 31 जुलाई को झारखंड के अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 30 जुलाई से 2 अगस्त तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है.