Mausam ki Jankari: भारत के ज्यादातर राज्यों में मानसून (monsoon update) की एंट्री हो चुकी है. ऐसे में जहां कई राज्यों में तेज बारिश देखने को मिल रही है, तो वहीं असम में बाढ़ (assam flood) की स्थिति दिन पर दिन और खराब होती जा रही है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में लू (heatwave) की संभावना जताई है. तो चलिए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल-
दिल्ली में भीषण गर्मी का दौर जारी (delhi weather today)
सबसे पहले बात अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम (weather news) की करें, तो यहां एक बार फिर से भीषण गर्मी का दौर जारी है. जहां दिल्ली में बीते कुछ दिनों तक हुई बारिश के बाद संभावना जताई जा रही थी कि अब दिल्लीवासियों को लू और भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आज से दिल्ली में तापमान के बढ़ने के आसार है, जबकि मौसम विभाग ने मानसून की एंट्री को लेकर कहा है कि दिल्ली में 27 जून के आसपास मॉनसून दस्तक दे सकता है, जिसके बाद कई दिनों तक तेज बारिश देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Entry of Monsoon: मानसून की एंट्री से किसानों को मिली बड़ी राहत, बुवाई की तैयारी में जुटे
असम में बाढ़ के ताजा हालात (assam flood latest update)
असम में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है. बीते दिन 7 और लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में अब बाढ़ से मरने वालों की संख्या 108 पहुंच गई है, जिनमें से 17 लोगों की मौत भूस्खलन से हुई है. इस बाढ़ से किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है. इस बाढ़ में 100869.7 हेक्टेयर फसल क्षेत्र और 33,77,518 जानवर प्रभावित हुए हैं, जबकि 84 जानवर बाढ़ में बहने की वजह से लापता हो गए हैं.
बिहार में उफान पर नदियां, झारखंड में मौसम का अलर्ट (Bihar flood situation and IMD alert in Jharkhand)
बिहार में मानसून (bihar monsoon) की दस्तक हो चुकी है. ऐसे में राज्य के उत्तरी भू-भाग में लगातार अच्छी खासी बारिश देखने को मिल रही हैं, जिसके कारण मिथिलांचल-सीमांचल और कोसी इलाके में नदियां उफान मार रही हैं. आलम ये है कि बागमती नदी कई क्षत्रों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं अगर बात झारखंड के मौसम (Jharkhand Mausam) की करें, तो यहां के लिए मौसम विभाग (IMD alert) ने 24 और 25 जून को राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है.
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (rainfall update)
मौसम विभाग ने ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. इसके अलावा उप-हिमालयी जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार और सिक्किम के भी कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार मौसम विभाग द्वारा जताए गए हैं. इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिम मानसून की वजह से कर्नाटक, कोंकण, गोवा, केरल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी में भारी बारिश के आसार हैं.