उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में कुछ दिनों के अंतराल पर हो रही बर्फ़बारी और बारिश की वजह से लोग जहां परेशान हैं, वहीं, मौसम के मिजाज़ में एक बार फिर से बड़ा परिवर्तन होने वाला है. दरअसल मौसम विशेषज्ञों ने 6 फरवरी को पूर्वोत्तर और मध्य भारत के राज्यों में भारी बारिश सहित आंधी और ओलावृष्टि होने का अनुमान लगाया है. इस बेमौसम बारिश से इन राज्यों के कई शहर भी प्रभावित हो सकते हैं. इसके अलावा ओडिशा, झारखंड, पूर्वी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जगहों पर अच्छी बारिश हो सकती है. इन राज्यों में कुछ स्थानों पर तेज़ बारिश के साथ ओले भी गिरने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं अगले 24 घंटों तक देश में मौसम का मिजाज़ कैसा रहेगा-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी विक्षोभ पूर्व दिशा की ओर बढ़ रहा है. हालांकि उत्तरी अफ़गानिस्तान और इससे सटे पाकिस्तान पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश पर विकसित हो गया है. एक ट्रफ बिहार से झारखंड होते हुए छत्तीसगढ़ तक जा रही है. एक विपरीत चक्रवाती क्षेत्र उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों के पास बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान दक्षिणी छत्तीसगढ़, ओडिशा और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों के साथ-साथ उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश जारी रहने का अनुमान जताया जा रहा है. इसके साथ ही तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश होने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, असम सहित नागालैंड के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियाँ बढ़ सकती हैं. उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अब शुष्क मौसम देखने को मिल सकता है. इसके अलावा उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है.