दिल्ली में मानसून (Monsoon) कल यानि मंगलवार तक दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, मानसून मंगलवार को राजधानी दिल्ली पहुंच जाएगा. 15 जून को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके बाद 18 जून तक बारिश जारी रहेगी. जोकि हल्की बौछारों के रूप में हो सकती है. विभाग का कहना है कि लगभग 13 साल बाद इतनी जल्दी मानसून दस्तक दे रहा है.
विभाग के अनुसार, इस बार मानसून सामान्य रहने की संभावना है. आने वाले कुछ घंटों में झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी (Weather Agency) स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार जानते हैं अगले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast)-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
मानसून ओडिशा के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों और झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है. मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ के शेष हिस्सों, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अब अनुकूल होती जा रही हैं और आज दोपहर या शाम तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से में भी मानसून पहुंच सकता है. कम दबाव का क्षेत्र ओडिशा के ऊपर है, इसके और अधिक सशक्त होने की उम्मीद है और पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ सकता है.
पंजाब से लेकर दक्षिण हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ और झारखंड में ओडिशा पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा ओडिशा के ऊपर चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात होते हुए पश्चिम मध्य अरब सागर तक समुद्र तल से 3.1 से 5.8 किलोमीटर के बीच फैली हुई है. एक ट्रफ रेखा उत्तरी महाराष्ट्र तट से लक्षद्वीप क्षेत्र तक फैली हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा और उत्तरी तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, केरल, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, तटीय आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, पश्चिमी हिमालय, पंजाब के कुछ हिस्से, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तर और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. दक्षिण गुजरात में हल्की बारिश हो सकती है.