देश के अधिकांश राज्यों में बारिश हो रही है. हालांकि इस बीच उत्तर भारत के कई राज्यों में उमस वाली गर्मी भी पड़ रही है. वहीँ कई राज्यों में भारी बारिश से नदियां उफान मार रही है. हिमाचल प्रदेश के मनाली में बादल फटने की खबर सामने आई है. दरअसल, यहां के सेरी नाला में बादल फटने से व्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इसके बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है. ऐसे में चलिए जानते हैं अलग-अलग राज्यों के मौसम का हाल-
राजधानी दिल्ली के मौसम का मिजाज
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लोगों को उमस वाली गर्मी से थोड़ी राहत जरूर है. वहीँ अगर राजधानी में आज के मौसम की बात करें तो आज यहां के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान यहां आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने के आसार हैं.
उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
मौसम विभाग की मानें तो 27 जुलाई से मॉनसून ट्रफ के उत्तर की ओर खिसकने के कारण भारत के उत्तरी भागों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना जताई गई है.
बिहार में मानसून पर लगा ब्रेक!
बिहार में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश पर अब ब्रेक लगने वाला है. ये सब मॉनसून के कमजोर पड़ने की वजह से हो रहा है.
दरअसल, बिहार के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश नहीं देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो 28 जुलाई से मॉनसून के दोबारा से सक्रिय होने के आसार हैं, जिसके बाद बिहार के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी. फिलहाल पूर्वी और दक्षिण बिहार के जिलों में तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें: Today's Weather: दिल्ली में 27 जुलाई तक होगी बारिश, छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
यूपी और झारखंड में कैसा रहेगा मौसम ?
अगर बात उत्तर प्रदेश के मौसम की करें तो राज्य में अगले चार दिनों तक राजधानी लखनऊ समेत अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने के आसार है. वही झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में आज सुबह से ही बादलों का डेरा है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य के कई इलाकों में आज हल्की बारिश तो कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
अगले 24 घंटे में कहां-कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिनों के दौरान गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वही पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में 28 जुलाई तक हल्की से मध्यम और कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.