मार्च माह के मध्य से बिगड़े मौसम के मिजाज से फसल उत्पादन का ग्राफ काफी बिगड़ रहा है. इस पर विशेषज्ञों की माने तो तेज बरसात के साथ गिरे ओलों की वजह से फसल उत्पादन 10 से 12 फीसदी तक गिर सकता है. मौसम की गड़बड़ी की वजह से किसानों को फसल ख़राब होने का डर सता रहा है. मौसम विभाग के अनुसार,जम्मू-कश्मीर में हो रही बारिश अगले कुछ घंटों तक बने रहने की संभावना है. इसके अलावा लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में भी कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रहने की उम्मीद है. जबकि उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा के कई हिस्सों में भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान...
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ते हुए लद्दाख के पूर्वी हिस्सों पर पहुंच गया है. इसके प्रभाव से बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अभी भी मध्य पाकिस्तान पर है. एक ट्रफ रेखा गुजरात से महाराष्ट्र होते हुए दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक तक बनी हुई है, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी बांग्लादेश पर दिखाई दे रहा है.
आने वाले 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
आने वाले 24 घंटों के दौरान उत्तर भारत के भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है. हालांकि जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश अगले 24 घंटे तक बनी रहेगी. लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर वर्षा जारी रहने की संभावना है जबकि उत्तराखंड में एक-दो स्थानों पर वर्षा होने के आसार नजर आ रहे हैं. राजस्थान के दक्षिणी भागों, विदर्भ और छत्तीसगढ़ तथा असम में कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है. उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा के इलाकों में भी छिटपुट बारिश की संभावना है. देश के बाकी भागों में मौसम शुष्क रहेगा.