Weather Update: मौसम विभाग ने इस सप्ताह सात राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी (IMD) के अनुसार बुधवार तक बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बनने के आसार हैं. जिसके बाद ये पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ेंगे. ऐसे में इस चक्रवाती परिसंचरण की सक्रियता के चलते दक्षिण भारत के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है. IMD ने बताया कि कम दबाव के क्षेत्र की वजह से 16 नवंबर तक तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो जाएगी. जबकि, दक्षिण भारत में 15 नवंबर से ही भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि कम दबाव का क्षेत्र बनने के चलते तमिलनाडु और पुडुचेरी में सबसे ज्यादा बारिश होने के आसार है. मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने सभी जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा मौसम विभाग ने केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में भी बारिश की संभावना जताई है. इन राज्यों में बारिश का दौर पांच दिनों तक जारी रहेगा. इसी तरह अंडमान निकोबार द्वीपसमूह सहित कई अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इन स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछार भी हो सकती है. वहीं, लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर भी हल्की वर्षा हो सकती है.
उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड
वहीं, बात अगर उत्तर भारत की करें तो यहां के कई राज्यों में ठंड के साथ अब कोहरा भी पड़ने लगा है. हालांकि, अभी शुरुआती तौर पर कोहरा इतना घना नहीं पड़ रहा है. लेकिन, ठंड बढ़ने के साथ-साथ कोहरा भी धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा. IMD के अनुसार यूपी में तापमान में गिरावट के साथ ठंड का असर तेज होने लगा है. आने वाले दिनों में ठंड में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही कोहरा भी पड़ेगा. जबकि, दिल्ली NCR में भी ठंड ने अब दस्तक दे दी है. जिसका असर दिल्ली में दिखने लगा है. लोगों ने ठंड के कपड़े निकाल लिआ है. दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा, जबकि हल्का कोहरा पड़ने के आसार हैं. उत्तर भारत के अधिकतर क्षेत्रों में अभी मौसम शुष्क बना रहेगा.