देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का कहर जारी है. मानसून (Monsoon) की मार से कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान, सौराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसे लेकर मौसम विभाग द्वारा अलर्ट (Weather Alert) भी जारी किया गया है. आगामी दो दोनों में चक्रवातीय स्थितियां बनने की संभावना है. मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार, गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. पूर्वी राजस्थान में 25 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. जिस वजह से किसानों को बुहत नुकसान हो सकता है. अगर बात करें, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश कि तो वहां भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इन राज्यों में 26- 27 अगस्त को झमाझम बारिश हो सकती है. इसके अलावा 28 अगस्त को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में ऑरेन्ज अलर्ट (Orange Alert) जारी कर दिया गया है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान(Weather Forecast)-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिणी राजस्थान पर पहुँच गया है. इसके पास ही एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी बना हुआ है। इस बीच बंगाल की खाड़ी पर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है. मॉनसून की अक्षीय रेखा जैसलमर और राजस्थान पर बने निम्न दबाव के बीच से गुना, सतना, डाल्टनगंज, बांकुरा, दिघा और बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भागों तक बनी हुई है. पूर्वोत्तर भारत में असम के ऊपर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
ये खबर भी पढ़े: Latest Weather Update: आज इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया High Alert
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ, दक्षिणी राजस्थान, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों मॉनसून सक्रिय रहेगा. इन भागों में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं. पूर्वी बिहार, झारखंड, आंतरिक ओडिशा, मेघालय और नागालैंड में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश, गुजरात के पूर्वी क्षेत्रों, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दिल्ली और हरियाणा में भी एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार हैं. आंतरिक महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.