मौसम में बदलाव इन दिनों तेजी से हो रहा है. देश से दक्षिण पश्चिम मॉनसून की रवानगी के कई हिस्सों में वर्षा संबंधी गतिविधियां कम हो गईं हैं. हालांकि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि देश के कुछ राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार केरल, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी में बारिश हो सकती है. साथ ही मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और नगालैंड में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते जम्मू कश्मीर, गिलगित, बल्तिस्तान, मुज़फ्फ़राबाद और लद्दाख के कुछ इलाकों में बारिश और ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान -
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून कल, 28 अक्टूबर को देश के सभी भागों से वापस लौट गया और इसी दौरान देश के मिनी मॉनसून यानि उत्तर-पूर्वी मॉनसून ने दक्षिण भारत में तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटों पर पहुँच गया. बंगाल की खाड़ी पर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र इस समय उत्तरी तटीय तमिलनाडु और इससे सटे दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश के पास है. अरब सागर के मध्य पूर्वी हिस्सों पर बना चक्रवाती सिस्टम आगे बढ़ते हुए अरब सागर के दक्षिणी मध्य भागों पर पहुँच गया है. इस बीच एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ आ रहा है. यह सिस्टम भी पिछले सिस्टमों की तरह ही कमजोर है और इस समय उत्तरी अफगानिस्तान और इससे सटे उत्तरी पाकिस्तान तक पहुँच गया है.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम पूर्वानुमान
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की विदाई के बाद देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियां कम हो गई हैं. उत्तर-मध्य और पूर्वी भारत के राज्यों में लगभग सभी जगहों पर मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू कश्मीर और गिलगित, बल्तिस्तान, मुज़फ्फ़राबाद तथा लद्दाख में कहीं-कहीं पर बारिश और ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. दक्षिण भारत में उत्तर-पूर्वी मॉनसून आ तो गया है लेकिन इसका प्रभाव कुछ ही क्षेत्रों तक सीमित रहेगा. आगामी 24 घंटों के दौरान दक्षिणी और तटीय तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश तथा केरल में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. लक्षद्वीप, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह तथा पुद्दुचेरी में भी कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं. पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की गतिविधियां धीरे-धीरे बढ़ेंगी. आगामी 24 घंटों के दौरान मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा और नागालैंड में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार हैं. देश के बाकी हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा.