देशभर के कई राज्यों में भीषण शीतलहर का कहर अभी भी जारी है, लेकिन कुछ राज्यों में सर्दी का सितम अब धीरे-धीरे कम भी हो रहा है. उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर के प्रकोप से मौसम की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ रही है, इसी के चलते कई शहरों में तो तापमान जीरो तक दर्ज किया जा रहा है. तो आइए आज के ताजा मौसम अपडेट के बारे में जानते हैं कि आपके शहर में आज का दिन कैसा रहने वाला है.
दिल्ली में हल्की बारिश व बूंदाबांदी की संभावना
देखा गया है कि हर साल मकर संक्रांति के बाद से ही सर्दी में गिरावट होने लगती है, इस बार भी दिल्ली में ऐसा ही कुछ हुआ है. पहले के मुकाबले अब दिल्ली-NCR में ठंड कम होने लगी है. वहीं दिल्ली के कुछ इलाकों में शीतलहर का कहर अभी भी जारी है, जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह और शाम के समय तापमान में गिरावट देखने को मिली है और दिन के समय अच्छी धूप खिली हुई है.
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों यानी की 19 व 23 जनवरी 2023 के बीच में दिल्ली-NCR में हल्की बारिश व बूंदाबांदी होने के आसार है. अगर हम आज के तापमान की बात करें तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है.
जानें मैदानी इलाकों में कब से शुरू होगी बारिश?
मौसम विभाग की अपडेट के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और अन्य कई मैदानी इलाकों में 23 से 25 जनवरी को बारिश होने की संभावना जताई है. जिसके चलते इन राज्यों में एक बार फिर से सर्दी का डबल अटैक देखने को मिल सकता है और साथ ही तापमान में भी तेजी से गिरावट दर्ज की जा सकती है. ऐसे में मौसम विभाग ने इन राज्यों में रहने वाले लोगों के लिए सुरक्षित रहने की सलाह जारी की है जितना हो सके अपने आप को आने वाले दिनों में सुरक्षित रखें.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कांपते लोग, 2 डिग्री पहुंचा तापमान, जानें अपने शहर में सर्दी का हाल
पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर
आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों के लिए बारिश/बर्फबारी गतिविधि शुरू होने की संभावना जताई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 23 और 24 जनवरी के दिन पहाड़ी इलाकों के लिए बर्फबारी को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.
ट्वीट देखे-